Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 31 जुलाई को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24950 के पास पहुंच गया है और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 1 August ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को हल्की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। और अंत में बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 1828 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1613 शेयरों में गिरावट आई और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.33% के बढ़त के साथ 81,741.34 पर बंद हुआ है और निफ्टी 93.90 अंक या 0.38 प्रतिशत के बढ़त के साथ 24,951.20 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि ब्रिटानिया इंडस्टरीज, डॉ रेड्डीस लैब, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे हैं।
IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
सेक्टोरल इंडेक्श की बात की जाए तो रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोर इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें मीडिया, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, धातु और फार्मा में लगभग एक-एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
1 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (1 August ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि सुबह के कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद इंडेक्स पूरे दिन एक सीमित दायरे में घूमता रहा और महीने की आखिरी दिन 93.85 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज मेटल में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। उसके बाद फार्मा और मीडिया का नंबर रहा। जबकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में 0.43% की गिरावट देखने को मिली। ब्रोडर मार्केट में मिला झूला रूप देखने को मिला। जहां मिडकैप ने फ्रंट लाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी के लिए 25000 पर रेजिस्टेंस बताया गया है अगर यह 25000 के ऊपर बना रहता है तो 25200 का लेवल देखने को मिल सकता है और इसके लिए 24800 पर सपोर्ट है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कल बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी आज पूरे दिन मजबूत रहा। ओवरली चार्ट पर इंडेक्स में एक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है और निफ्टी के लिए 24900 पर स्पोर्ट है, अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे जाता है तो 24750 का स्तर देखने को मिल सकता है।
बैंक निफ़्टी फैड की बैठक से पहले सीमित दायरे में रहा। अब तक 21 EMA से नीचे रहा है, दूसरी ओर डेली RSI ने बुलिश क्रॉसओवर में कदम रखा है। 51600 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 52000-52200 का स्तर देखने को मिल सकता है और नीचे की तरफ 51,200 से 51,000 पर सपोर्ट है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।