Stock Market: 1 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (1 March ko Market kaisa rahega)

1 March ko Market kaisa rahega

Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। सपाट शुरुआत के बाद बाजार में जोरदार खरीददारी हुई। यानी कि आज बाजार हरे इंसान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 1 March ko Market kaisa rahega.

Stock Market

फरवरी एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ़्टी हल्की-बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.52 अंक या 0.27% की बढ़त के साथ 72,500.30 पर और निफ्टी 31.65 अंक या 0.14% के बढ़ते के साथ 21,982.80 पर बंद हुआ है। फरवरी एक्सपायरी में निफ्टी 50 इंडेक्स तीन प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि फरवरी महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

निफ्ट में आज अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, एम&एम, इंडसइंड बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडेट्री, आयशर मोटर्स और यूपीएल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

सेक्टरोल इंडक्सो के बात की जाए तो हेल्थ सर्विसेज को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर में 0.5 से 1% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स लगभग 1% और स्मॉल कैप इंडेक्स लगभग 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुए।

1 मार्च को कैसी रहेगी मार्केट (1 March ko Market kaisa rahega)

रेलिगेयर ब्रोकिंग अजीत मिश्रा ने कहा है की मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन यह मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। ऐसा लगता है कि रिकवरी में निफ्टी को 22100 से 22,250 के जॉन के आसपास बाधा का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा वोलैटिलिटी और ब्रेकआउट की असफल कोशिशो की चिंता बढ़ा रही है। ऐसी स्थिति में आक्रामक ट्रेड से बचने और किसी उछाल में पोजीशन हल्की करने की सलाह होगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 21 डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ठीक ऊपर बंद हुआ। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कमजोरी की संभावना दिख रही है। नीचे की तरफ इसके लिए 21,950 पर सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 21950 के ऊपर रहेगा तो रिकवरी की संभावना बनी हुई है। वहीं अगर निफ्टी 21,950 से नीचे जाता है तो फिर यह कमजोरी 21,800 तक बढ़ सकती है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

Top 5 Finance Skills And courses in 2024: ये फाइनेंस स्किल्स सीखकर करें अपने करियर की नई शुरुआत
Owais Metal and Mineral Processing IPO: धातुओं और खनिजों का उत्पादन करने वाली कंपनी लेकर आ गई है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *