Stock Market: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बात आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. इसी बीच आज बीएसई में सेंसेक्स में नया ऑल टाइम हाई बनाया, तो वही NSE में निफ्टी में भी काफी रफ्तार देखने को मिली तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega, आईए जानते हैं कि 10 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
हम सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है और अबकी बार गठबंधन से सरकार बनने जा रही है तो ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न है की kl share market kaisa rahega, या monday ko market kaisa rahega, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शेयर बाजार में काफी जोश देखने को मिला। सभी प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए. it, ऑटो, एनर्जी शेयरों में तेजी आई, PSE, मेटल और रियलिटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 1618.85 अंक 2.16% की वृद्धि के साथ 7,6693.36 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 468.75 अंक या 2.05% की बढ़त के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 511 अंक चढ़कर 49803 पर बंद हुआ है जबकि मिड कैप 781 अंक चढ़कर 53,195 पर बंद हुआ है. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे मजबूत होकर 83.3 डॉलर पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी टॉप गेनर रहे हैं, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी ग्रीन एनर्जी आदि निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं.
10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 June ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले कारोबारी स्तर में बाजार सपाट बंद होने के बाद आज निफ्टी में काफी तेजी देखने को मिली। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेड बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है. निफ़्टी अब तक के हाईएस्ट लेवल के आसपास बंद हुआ है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 23500 से 23600 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है, जबकि नीचे की तरफ 23000 पर सपोर्ट है, यह सपोर्ट टूटने पर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है.
मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा ने कहा है की निफ्टी 23000 से ऊपर पहुंच गया है यह 23300 के आसपास नया ऑल टाइम हाई पर रिकॉर्ड बनाएगा। निफ्टी के लिए 22900 पर तत्काल सपोर्ट दिखाई दे रहा है.
स्टॉक्सबॉक्स के डेरिवेटिव और टेक्निकल एनालिस्ट बागकर का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स धीरे-धीरे 23,338 के पिछले रिकार्ड को पार करते हुए एक नया ऑल टाइम को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है. अगर निफ्टी 22400 से 22500 की रेंज में मजबूती से टिका रहता है तो इसमें नई तेजी आ सकती है.
बागकर ने कहा है कि अगर निफ्टी 22,350 से 23400 अंक से ऊपर चला जाता है तो इसमें 24,000 तक की तेजी देखने को मिल सकती है.
आरबीआई ने आज वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के रियल जीडीपी पूर्वानुमान को भी 7% सबसे बड़ा कर 7.2% कर दिया है. यह कॉर्पोरेट अर्निंग और शेयर बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है.
RBI Monetary Policy June 2024: आरबीआई का बड़ा ऐलान, जाने ब्याज दरो में क्या हुआ बदलाव
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Leave a Reply