Stock Market: शेयर बाजार में आज बुधवार को मुनाफा वसूली देखने को मिली और बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 11 July ko Market kaisa rahega.
.Stock Market
शेयर बाजार ने आज पिछले कारोबारी स्तरों की सारी बढ़त को गवा दिया और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. आज लगभग एक 1116 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2311 शेयरों में गिरावट आई और 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426.87 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 79,924.77 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 108.70 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 24,324.50 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.72% की गिरावट के साथ 52,189.30 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज IRFC,एशियन पेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, डिवीस लैब, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल, हिंदुस्तान युनिलीवर, श्री सीमेंट और सिप्ला टॉप गैनर्स रहे हैं. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर्स और विप्रो टॉप लूजर्स रहे हैं.
Grasim Industries Share Price: 2 से 3 दिन में ये स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न, देखे टारगेट प्राइस
सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो आज ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी , टेलीकॉम, मीडिया और मेटल में 0.4-2% की गिरावट देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पावर और ऑयल ऐंड गैस में बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.2% की गिरावट आई. जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.2% की गिरावट देखने को मिली।
11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (11 July ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि कई दिनों में पहली बार इंडेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. डेली चार्ट पर एक बेयरिश इंगफ़्लिंग पैटर्न बना है. इसके अलावा वीकली एक्सपायरी से पहले भारी कॉल राइटिंग, अच्छी फुट एंड अनवोईडिंग के साथ मिलकर करेक्शन की संभावना के संकेत दे रही है.
निफ्टी के लिए 24,270 पर सपोर्ट है. 24270 से नीचे जाने पर यह 24,100 से 24,000 तक गिर सकता है. ऊपर की तरफ 24,350-24,400 के जोन में रजिस्टेंस है. 24400 से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग का एक और दौर देखने को मिल सकता है.
एलपी सिक्योरिटी के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स में ऊपरी स्तरों में बिकवाली का दबाव जारी रहा. और यह 52,500 के लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हुआ. इस लेवल पर कॉल राइटिंग है. इंडेक्स 52000 से 51800 के अहम सपोर्ट जॉन के पास कारोबार कर रहा है. अगर यह स्तर को बनाए रखता है तो इसमें 53000 का स्तर देखने को मिल सकता है. लेकिन अगर यह 51800 के सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं हुआ तो इसमें 51300-51000 के जॉन की ओर गिरावट आ सकती है.
Three M Paper Boards IPO: बोर्ड बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तरों पर बेयरिश इंगफ़्लिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है जो बाजार के रुझान में संभावित बदलाव का संकेत है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 24,200 से नीचे जाने पर इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। वहीं ऊपर की और निफ्टी के लिए 24460 पर तत्काल रेजिस्टेंस है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें