Market News: पीएम मोदी जी के शपथग्रहण समारोह के बाद आज शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. लाइफ हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega, आइये जानते है की 11 June ko Market kaisa rahega.
Market News
कारोबार ही हफ्ते के पहले दिन बाजार में काफी उठा पटक देखने को मिली, और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega, आज निफ्टी में 23,411 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया और वहीं सेंसेक्स ने भी 77,079 का रिकॉर्ड हाई बनाया था. परंतु कारोबार के अंत में सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,490.08 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 30.95 अंक या 0.13% गिरावट के साथ 23,259.20 पर बंद हुआ है.
आज लगभग 2381 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1176 शेयरों में गिरावट आई. जबकि 91 शेयरों में कोई बदलाव हुआ.
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी इंडेक्स में 1.5% की गिरावट देखने को मिली। मेटल में 0.3% और तेल और गैस में 0. 2% की गिरावट आई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1.3%, हेल्थ केयर में 0.7% और पावर में 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएससी मिडकैप इंडेक्स में 0.5 % की बढ़त देखने को मिली। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 1% की तेजी आई.
निफ्टी में आज टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एम&एम और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा टॉप लूजर रहे है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं.
11 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (11 June ko Market kaisa rahega)
शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और दिन के दौरान कंसोलिडेटेड होकर 50 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ है. डेली चार्ट पर निफ्टी ने 23,411 के नए ऑल टाइम हाई को छुआ। ओवरली मोमेंट इंडिकेटर ने निगेटिव क्रॉस ओवर ट्रिगर कर दिया है तो तेजी रुकने के संकेत दिखाई दे रहे है.
ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कुछ कंसोलिडेशन हो सकता है और निफ्टी अगले कुछ कारोबारी स्तरो में 23,160 से 23,100 की रेंज में दिखाई दे सकता है. इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब ने होने पर इसमें 22,930 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. वही ऊपर की ओर 23420 से 23500 पर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस बताया गया है.
बैंक निफ्टी की तेजी जारी रही और इसे 50250 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा जो की 78.6 % रिट्रेसमेंट लेवल के साथ मेल खाता है. हालांकि इसकी तेजी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है और अब शॉर्ट टर्म में इसमें भी कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. बैंक निफ्टी के लिए 49320 से 49070 पर सपोर्ट दिखाइए दे रहा है. जबकि 50250 से 50350 पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
ऐसेट मैनेजमेंट के संस्थापक और सीईओ ऐश्वर्या दधीच जी ने कहा है कि वह सरकार की शुरुआती 100 दिनों के रोडमैप पर नजर रखेंगे क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी कई बड़ी बातें पर फैसला ले रहे हैं. उनमें से कई संभावित भारतीय कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा ग्लोबल महंगाई और ब्याज दर की स्थिति पर भी नजर रहेगी इसके अलावा अगली तिमाही और मानसून की चाल पर भी नजर रहेगी।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!
Leave a Reply