Stock Market: शेयर बाजार में 11 जुलाई को तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 12 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फ्लैट बंद हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी स्पॉट बंद हुए, बजट से पहले बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. आज लगभग 1966 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1427 शेयरों में गिरावट आई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 27.43 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 79,897.34 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 8.50 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 24,315.95 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.16% की बढ़त के साथ 52,270.65 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, पावर फाइनेंस, आईटीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, टीवीएस मोटर, एशियन पेंट, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, अदानी पावर, एनटीपीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और वेदांता टॉप लूजर्स रहे हैं.
सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो रियल्टी इंडेक्स में 1.5% और फार्मा इंडेक्स में 0.6% की गिरावट देखने को मिली। जबकि मीडिया में एक प्रतिशत और तेल एवं गैस में एक प्रतिशत की बढ़त आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3% की बढ़त देखने को मिली। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.6% की तेजी दर्ज हुई.
12 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (12 July ko Market kaisa rahega)
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह बढ़त के साथ खुला और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. डेली चार्ट पर देखने से पता चलता है कि 24100 के निचले छोर पर गिरावट होने से खरीददारी लौट रही है. इससे यह साफ होता है कि निफ़्टी के लिए 24150-24100 के जोन में मजबूत सपोर्ट है. उम्मीद है कि आगे भी रेंज बाउंड प्राइस एक्शन जारी रहेगा। ऐसे में सपोर्ट जॉन की ओर होने वाली गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
बैंक निफ्टी में भी इंट्राडे में सपोर्ट जॉन 52000 से 51900 की ओर करेक्शन दिखा। कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी के लिए 52000 से 51900 के जोन में मजबूत सपोर्ट है. इस स्पोर्ट के टूटने से आगे कमजोरी देखने को मिल सकती है. जब तक यह सपोर्ट बनी रहेगी तब तक बैंक निफ्टी 53500-54000 की तरफ बढ़ाने की संभावना कायम रहेगी।
PCBL Share Price: बजट से पहले खरीदने के लिए सस्ता शेयर, देख टारगेट प्राइस!
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि आज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. परंतु लंबे समय तक नहीं टिक सकी. जहां तक इंडेक्स की बात है तो जब तक निफ्टी 24200 के स्तर पर बना रहेगा तब तक तेजी देखने को मिल सकती है. ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,460 पर रेजिस्टेंस है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.