Stock Market: 12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (12 June ko Market Kaisa rahega)

12 June ko Market Kaisa rahega

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. और कारोबार के अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega आइये जानते हैं कि 12 June ko Market Kaisa rahega.

Stock Market

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार सपाट बंद हुआ, जबकि छोटे-मोटे शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रहा. तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. 

कारोबारी स्तर के अंत में निफ़्टी 5.7 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 23,264.80 पर बंद हुआ है, वहीं सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 76,456.59 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लगभग 2246 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. 1193 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 70 शेयरों   में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी में आज ओएनजीसी, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहे हैं. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, डॉक्टर रेड्डीज लैब्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज औरडिविस लैब्स टॉप लूजर रहे हैं.

अगर सेक्टरोल इंडेक्सो की बात की जाए तो बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल ऐंड गैस और रियल्टी में एक-एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। BSE मिडकैप में 0.7% की बढ़त देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत तेजी आई.

12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (12 June ko Market Kaisa rahega)

मार्केट एक्सपर्ट नागराज शेट्टी ने कहा है कि निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी पॉजिटिव रुझान के साथ बंद हुआ. डेली चार्ट पर निफ्टी ने अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बेयरिश कैंडल बनाई है. अगर आप इस कैंडल के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

निफ़्टी के लिए 23400 से 23500 पर रेजिस्टेंस बताया गया है और नीचे की तरफ 23050 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी पूरे दिन साइडवेज रहा क्योंकि इसकी दिशा साफ नहीं थी. जब तक निफ्टी 23150-23350 के रेंज से बाहर नहीं निकलता है तब तक यह साइडवेज रह सकता है. इस रेंज के ऊपर या नीचे जाने पर ही बाजार की दिशा साफ हो सकती है. ऊपर की तरफ 23350 से ऊपर टिकने पर निफ्टी 23600 की ओर बढ़ सकता है. निफ्टी के लिए 23150 पर तत्काल सपोर्ट है. अगर यह सपोर्ट टूटता है तो 23000 से 22900 पर अगला सपोर्ट होगा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि आज के कारोबारी सत्र में बैंक निफ़्टी इंडेक्स में साइडवेज कारोबार देखने को मिला और यह 50000 के स्तर को पार करने में सफल नहीं हुआ. अगर बैंक निफ्टी 50000 के ऊपर जाने में कामयाब होता है तो इसमें 50500 से 51000 के स्तर की और तेज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. इंडेक्स का अंडरटोन तेजी का बना हुआ है.

मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेडरों को 49000 पर सपोर्ट के साथ गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी जाती है. 49000 के स्तर पर पुट साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर 

भारत टाइम्स पर दी दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं. भारत टाइम्स किसी को भी निवेश करने की सलाह नहीं देता है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आप मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *