Stock Market: आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आईए जानते हैं कि 13 August ko Market kaisa rahega.
Stock Market
सोमवार 12 अगस्त को शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद स्पॉट क्लोजिंग देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. आज लगभग 1760 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1801 शेयरों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 20.50 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 24,347 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 56.99 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 79,648.1 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी आज 0.19% की बढ़त के साथ 50,577.95 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज आईआरएफसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, गेल, इंफोसिस, डिविस लैब, अदानी गैस एनर्जी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी टोटल गैस, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, गोदरेज कंज्यूमर, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जोमैटो और एसबीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपार्ट बंद हुआ है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। अलग-अलग सेक्टरों में एफएमसीजी, पावर, पीएसयू बैंक और मीडिया 0.5 से 2% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जबकि बैंक, टेलीकॉम, आईटी, तेल और गैस धातु और रियल्टी 0.3 से 1% के बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर
13 August ko Market kaisa rahega
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि भारतीय बाजार आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार में शुरुआती गिरावट हिंडनबर्ग के रिपोर्ट से आई है। हालांकि बाजार में ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद हल्की तेजी देखने को मिली। अच्छे मानसून से रिटेल महंगाई कम होने की उम्मीद है। फिर भी तेल की कीमतों में तेजी और खाने पीने की चीजे की महंगाई में उतार-चढ़ाव देखते हुए महंगाई बढ़ने का जोखिम बना हुआ है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय बाजार ने आज के कारोबारी स्तर की शुरुआत सुस्ती के साथ की। इसके बाद तेज रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 20.50 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ है। कंसोलिडेशन रेंज के ऊपरी छोर को छूने के बाद निफ्टी ने एक लोंग लेग्ड डोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न बनाया है। फिर से अब ट्रेड शुरू होने के लिए 24450 से 24470 के जॉन मैं रेजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,200 पर सपोर्ट है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में उतार चढ़ाव देखने को मिला। और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। श्रीकांत चौहान का मानना है कि वर्तमान में इंट्राडे मार्केट की दिशा साफ नहीं है। इसलिए इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए लेवल आधारित ट्रेडिंग सबसे अच्छी रणनीति होगी।
Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि जब निफ्टी 24,400 के लेवल को पार कर जाएगा तब इसमें 24,500 से 24550 का लेवल देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर 24,300 से नीचे जाने पर 24,200 का स्तर देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।
Leave a Reply