Stock Market: शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, परंतु क्लोजिंग से पहले बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega आईए जानते हैं कि 13 june ko kaisa rahega market.
Stock Market
बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. निफ्टी आज इंट्राडे ट्रेड के दौरान 23,441 के नए हाई पर पहुंची और बाद में उच्च स्तर पर बंद हुई. सेंसेक्स अपने रोजाना के लेवल से उच्चतम स्तर 77,079 से 30 अंक नीचे रहा गया.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि new कैबिनेट ने प्रमुख आर्थिक सुधारो को जारी रखने का सुझाव दिया है. इससे बाजार का भरोसा मजबूत हुआ. करबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 149 अंक या 0.2 % की बढ़त साथ 76,606 पर बंद हुआ है. निफ्टी 58.10 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,322.95 पर बंद हुआ.
आज लगभग 2306 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली। 1132 शेयरों में गिरावट आई, जबकी 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टरोल इंडेक्सों की बात की जाए तो निफ्टी मीडिया और निफ़्टी पीएसयू बैंक टॉप पर रहे हैं. दोनों में 2% और 1% की बढ़त देखने को मिली। सेक्टरोल इंडेक्स में एकमात्र निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 04% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
निफ्टी में आज कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स और एसबीआई लाइफ इंशोरेंस टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एम&एम, ब्रिटानिया, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ओर टाइटन टॉप लूजर्स रहे हैं.
13 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (13 june ko kaisa rahega market)
मार्केट एक्सपर्ट मंदार भेजने ने कहा है कि यदि निफ्टी 23200 के स्तर से नीचे बंद होता है तो इसमें 23,100 और 23000 के स्तर देखने को मिल सकता है. इसके विपरीत यदि इंडेक्स 23,450 के लेवल से ऊपर बंद होता है तो इसमें 23600 और इससे ऊपर के स्तर देखने को मिल सकता है. बाजार के 23,200 से 23,450 के दायरे में साइडवेज और वोलेटाइल रहने की उम्मीद है.
मार्केट एक्सपर्ट एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी 23,400 के आसपास प्रतिरोध का सामना करते हुए स्पॉट बंद हुआ है. हालांकि इसमें शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि इंडेक्स 23,300 से ऊपर तक टिका रहा. आने वाले समय में इंडेक्स 23,300-23,500 की रेंज में कंसोलिडेटेड हो सकता है. निफ्टी में 23,500 के ऊपर जाने के बाद 23,800 का स्तर देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
भारत टाइम्स पर दी दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं. भारत टाइम्स किसी को भी निवेश करने की सलाह नहीं देता है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आप मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!