Stock Market: 14 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (14 February ko Market kaisa rahega)

14 February ko Market kaisa rahega.

Stock Market: करोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में जोरदार खरीददारी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 14 February ko Market kaisa rahega.

Stock Market

अगर आप भी शेयर मार्केट में रोजाना ट्रेडिंग करते हैं तो आपके में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि Kl Share Market kaisa rahega. आज बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 13 फरवरी को बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बाजार को मिले झूले ग्लोबल संकेतों और हैवीवेट शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसके चलते सेंसेक्स 482 अंक की बढ़त के साथ 71,555 पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.70 अंक या 0.68 प्रतिशत के बढ़त के साथ 71,555.19 के लेवल पर और निफ्टी 127.30 अंक या 0.59 प्रतिशत के बढ़त के साथ 21,743.30 के लेवल पर बंद हुआ है। आज लगभग 1284 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। 1994 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2% बढ़त के साथ बंद हुए।

read more

Loksabha election 2024: कब होगें लोकसभा के चुनाव? कौन बनेगा प्रधानमंत्री?
Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, डीविस लैबोरेट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट, निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि निफ्टी में आज काॅल इंडिया, यूपीसीएल, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक आज की टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्सन की बात की जाए तो मेटल को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक हेल्थ सर्विसेज आईटी और कैपिटल गुड्स 0.4% से 1.5% बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

14 फरवरी को कैसी रहेगी मार्केट (14 February ko Market kaisa rahega)

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण घरेलू बाजार कल की गिरावट से काफी हद तक उबर गए हैं। घरेलू महंगाई में कमी से सेंटीमेंट में सुधार हुआ है, जिससे ग्रामीण मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसके बावजूद हाई वैल्यूएशन के कारण छोटे मोटे शेयरों का प्रदर्शन लार्ज कैप की तुलना में कमजोर बना रहा हालांकि अमेरिकी महंगाई के आंकड़े से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं।

रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि बैंक निफ्टी के तब तक सीमित रहने की संभावना है जब तक की यह 46,000 के ऊपर मजबूती नहीं दिखता। उनका मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक के अलावा दूसरे प्राइवेट बैंकों का प्रदर्शन निकट की अवधि में इंडेक्स पर असर डाल सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 44,600 के आसपास सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के विश्लेषकों को उम्मीद है कि निफ्टी 22,000 से 21,100 की रेंज में लंबे समय तक कंसोलिडेटेड रहेगा। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी करना सबसे बेहतर रणनीति होगी। उनके मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए 21,100 के जोन में मजबूत सपोर्ट है।

ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सच्चिदानंद उत्तेकर ने कहा है कि समय मार्केट क्लासिक सेल-ऑन-राइज मार्केट नजर आ रहा है। उन्होंने निवेशकों को हर पुलबैक पर शार्ट पोजीशन बनाने का सुझाव दिया है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन
Apple Vision Pro: अब हवा में चला पाएंगे अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप्स को, जानिए कब होगा लॉन्च

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *