Stock Market: 16 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (16 February ko Market kaisa rahega)

16 February ko Market kaisa rahega

Stock Market: शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ है। 15 फरवरी को बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 16 February ko Market kaisa rahega.

Stock Market

15 फरवरी को बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली। निफ्टी आज 21900 के पार होने में कामयाब रहा है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत की और तेजी के साथ ही बंद हुआ। तो ऐसे में kl share market kaisa rahega

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 227.55 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ  72,050.38 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70.70 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 21,910.75 पर बंद हुआ है। बैंक निफ़्टी इंडेक्स में भी दिन के निचले स्तर 45,590.20 से बढ़कर 0.7% बढ़त के साथ 46,218.90 पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1% ऊपर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3:15% और ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स में लगभग ढाई प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स के टॉप 30 में से 16 स्टॉक में तेजी दर्ज की गई और 14 स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।

read more

आज से खुल गया है Atmastco IPO, जानिए GMP, Price band सहित पूरी डिटेल्स
Interiors and More IPO:आ गया है 42 करोड़ रुपए का आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

निफ्टी में आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, PNB, बीपीसीएल, केनरा बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, अदानी गैस एनर्जी, एसबीआई, आईआरसीटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि वेदांता, एक्सिस बैंक, श्री सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर्स और नेशनल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं।

सेक्टरोल इंडेक्स की बात की जाए तो एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9% की गिरावट आई। दूसरी और ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी पावर और तेल और गैस में 1 से 2% की बढ़त देखने को मिली।

16 फरवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल (16 February ko Market kaisa rahega)

ट्रेडजिनी के त्रिवेश डी का कहना है कि आगामी चुनाव सीजन में बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। जिसके चलते हायर ऑप्शन प्रीमियम देखने को मिल सकता है। इससे एक्सपायरी ट्रेडर्स को पोजीशनल ऑप्शन सेलर्स को फायदा होगा। इसके अलावा कौन सी पार्टी जीती है, इसका बहुत प्रभाव पड़ने वाला है। तमाम पार्टियों चुनाव के दौरान बाजार से अपना पैसा निकाल कर इलेक्शन में खर्च करती है। ऐसे में चुनावी मौसम में बाजार में नकदी की तंगी देखने को मिल सकती है।

वर्तमान में बाजार एक रेंज में घूमता दिखाई दे रहा है। जब तक यह दायरा ऊपर या नीचे की तरफ टूटता नहीं है तब तक इसमें किसी नए हाई या नए लो के बनने की उम्मीद नहीं है। इसके वजह बाजार के वोलेटाइल बने रहने की संभावना है। जब तक कोई नया ट्रेंड उभर कर सामने नहीं आता तब तक उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

शेरयखान के जतिन गेडिया ने कहा है की निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि पिछले कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी के बाद इसमें बढ़त बनी हुई है। साथ ही किसी भी हल्की गिरावट में खरीदारी हो रही है। डेली मोमेंट इंडिकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है जो तेजी का संकेत देता है। ऐसे में प्राइस और मोमेंट दोनों ही इंडिकेटर तेजी जारी रहने का संकेत दे रहे हैं। ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 22100 और 22130 के जोन में है। जबकि 21,770 से 21,750 के जोन में सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

बैंक निफ्टी 20 और 40 डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। जो इसमें मजबूती का संकेत देता है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में 46,600 से 47,000 तक की रैली देखने को मिल सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है की निफ्टी पूरे दिन ऊपर-नीचे होता रहा। अंत में यह 21,850 के रेजिस्टेंस ब्रेक आउट देखने को मिला है। यह सेंटीमेंट में सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है। इसके अलावा इंडेक्स लगातार तीसरे स्तर में 20DMA से ऊपर बंद हुआ और RSI एक तेजी का क्रॉसओवर दे रहा है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 21,750 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

read more
Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *