Stock Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega आईए जानते हैं कि 19 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में काफी जोश देखने को मिला। सेंसेक्स निफ़्टी आज नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है तो ऐसे में kl share market kaisa rahega.
कारोबारी स्तर के अंत में निफ्टी 92.30 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2357.90 पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 308.37 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 77301.14 पर बंद हुआ है और बैंक निफ्टी 438.90 अंक या 0.88% की बढ़त के साथ 50440.90 पर बंद हुआ है.
मिडकैप इंडेक्स 264 अंक चढ़कर 55490 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी रही. रुपया आज 15 पैसे मजबूत होकर 83.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है.
रियलिटी, PSE और बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। आईटी, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. फार्मा, एफएमसीजी और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
निफ्टी में आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, विप्रो, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, टाइटन कंपनी, आइसीआइसीआइ बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, वेदांता और एलटी मैंडेटरी टॉप गैनर्स रहे हैं जबकि टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी इंडिया, जिंदल स्टील एंड पावर, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
19 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (19 June ko Market kaisa rahega)
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटीज रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा है कि आज निफ्टी ने 23597. 05 और सेंसेक्स ने 70366.70 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. एक उम्मीद भरी रैली के बाद निफ्टी 95 अंक ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 308 अंक ऊपर बंद हुआ है. अगर तकनीकी रूप से देखा जाए तो एक गैप ओपनिंग के बाद बाजार ने पूरे दिन पॉजिटिव रुख बनाए रखा. डेली और इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने हायर हाय और हायर लो फॉर्मेशन बनाए रखा है, जो वर्तमान में तेजी आने का संकेत है.
ट्रेड फॉलो करने वाली ट्रेडर्स के लिए 23500 से 70000 अहम सपोर्ट लेवल होगा, जब तक बाजार इन लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी का माहौल बना रहने की उम्मीद है. ऊपरी स्तर पर बाजार हमें 23700 से 23750 और 77600 से 77800 तक बढ़ता दिखाई दे सकता है.
दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 23500 से नीचे जाने पर माहौल बदल सकता है और वहीं सेंसेक्स के 77,000 से नीचे जाने पर मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती है. इस लेवल से नीचे जाने पर ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलते दिख सकते हैं.
एलपी सिक्योरिटी के रूपक डे ने कहा है कि मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी एक दायरे में घूमता रहा. निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक और दिन सुस्त चाल दिखाई। पिछले कुछ दिनों से निफ़्टी इंट्राडे आधार पर साइडवेज कारोबार करता दिखाई दे रहा था. लेकिन अंत में यह 23500 के ऊपर चला गया है. यहां से इसका रुझान पॉजिटिव दिखाई दे रहा है.
निफ्टी के लिए 23300 पर स्पोर्ट है और 23300 से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है. वहीं ऊपर की तरफ इसमें 23800 की ओर बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है.
डिस्क्लेमर
बात टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें
L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर