2 February ko market kaisa rahega: शेयर बाजार में आज बजट के दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। प्रमुख इंडेक्स सुबह पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.
Stock Market
आज यानी की 1 फरवरी को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega. 1 फरवरी को बजट वाले दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 106.81 अंक या 0.15% गिरावट के साथ 71,645.30 पर और निफ्टी 28.20 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरावट के साथ 21,697.50 पर बंद हुआ है। लगभग 1487 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं 1762 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.2% गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
वित्तीय घाटा कम करने के ऐलान से आज सरकारी बैंकों में बाहार रही। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने अंतरिम बजट पेश किए हैं। जिसमें वित्त वर्ष 2026 तक वित्तीय घाटा 4.5% रखने का लक्ष्य रखा गया है। आज निफ़्टी पीएसयू इंडेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। घरेलू बॉन्ड यील्ड भी 7% के नीचे आ गई। हालांकि, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में तेज उतार चढ़ाव रहा।
मारुति सुजुकी, सिप्ला, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएनटी, डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
अगर सेक्टरोल इंडेक्स की बात की जाए तो आज इनमें मिला-जुला रुझान देखने को मिला है। ऑटो बैंक, FMCG और पावर में 0.2 से 0.8% की बढ़त देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी में 1% की गिरावट आई है।
read more
Italian Edibles IPO: 2 फरवरी को ओपन होगा इटालियन एडिबल्स का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया गया गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे नए मुख्यमंत्री
2 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (2 February ko market kaisa rahega)
2 February ko market kaisa rahega- रिलीगेयर ब्रोकिंग अजीत मिश्रा ने कहा है कि बजट के दिन बाजार एक सीमित दायरे में ही रहे और मामूली गिरावट पर बंद हुआ है। शुरुआत में बाजार का रुझान पॉजिटिव था। हालांकि पिछले स्विंग हाई के आसपास मुनाफावसूली देखने को मिली। नतीजतन, निफ्टी ने अपनी सारी बढ़त गवा दी और अंत में दिन के निचले स्तर 21697.45 पर बंद हुआ है। ऐसा लगता है कि बाजार अपने अगले डायरेक्शन मूव के लिए जल्दी में नहीं है। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी। ओवरबोर्ड होने के बावजूद बाजार में खरीददारी दिख रही है। ऐसे में हेजिंग करके क्वालिटी शेयरों में सुरक्षित दांव लगाने की सलाह होगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि अंतरिम बजट के दिन इंडेक्स के 46000 के स्तर से ऊपर बंद होने के साथ ही बैंक निफ्टी के तेजड़ियों ने ताकत दिखाई। मार्केट के ट्रेंड पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी के लिए 45,800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ 40,500 पर रेजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर बाजार में तेज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक स्मॉल बेयरिश कैंडल का पैटर्न बनाया है। लेकिन बाजार का अंडरटोन अभी भी तेजी का ही है। निफ्टी के लिए 21,630 पर सपोर्ट है जो इसका 21DMA भी है। जबकि ऊपर की तरफ 21,840 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
read more