Stock Market: कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। हफ्ते के पहले दिन बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 2 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान को आज मिटा दिया है। महीने के पहले दिन सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.46 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79476.19 पर बंद हुआ है. निफ्टी 131.35 अंक या 0.55% की वृद्धि के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 232.50 अंक की बढ़त के साथ 52574.75 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि एनटीपीसी आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीस लैब्स, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल टॉप लूजर्स रहे हैं।
सोमवार को आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयर में उच्चतम स्तर देखने को मिला। सेक्टोरल इंडेक्स में पावर, पीएसयू बैंक और रियलिटी को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स लगभग 2% बढ़ा। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली।
2 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (2 July ko Market kaisa rahega)
नागराज शेट्टी ने कहा है कि शुक्रवार को 24174 के उच्च स्तर से बिकवाली का दबाव देखने के बाद निफ्टी ने सोमवार को एक रेंजबाउंड एक्शन के बीच तेजी दिखाइए। आज निफ़्टी 131 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। पॉजिटिव ट्रेंड के साथ खुलने के बाद बाजार ने सत्र के अधिकांश भाग में सीमित दायरे में बढ़त जारी रखी।
डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बनाया। यह एक पॉजिटिव संकेत है और यह सुझाव दे रहा है कि शुक्रवार को देखे हल्के नेगेटिव सेंटीमेंट को शॉर्ट टर्म में समाप्त किया जा सकता है। निफ़्टी का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी के लिए 24400 पर ऊपरी स्तर बताया है और 23980 पर सपोर्ट बताया गया है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने जुलाई महीने की शुरूआत मामूली गिरावट के साथ की। लेकिन आईटी काउंटर में तेज उछाल के कारण इंडेक्स 131 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग के लेवल को पार कर गया। जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है मीडिया में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.76% की गिरावट देखने को मिली।
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि डेली चार्ट पर बुलिश और एनगल्फिंग पैटर्न एक मजबूत मोमेंट जारी रहने का संकेत दे रहा है। इंडेक्स 24,250 से 24,400 के जॉन की ओर बढ़ रहा है, जबकि इसके लिए सपोर्ट 23940 पर बताई गई है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।