Stock Market: शेयर बाजार में आज यानी की 19 फरवरी को कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। बाजार दिन के हाई के आसपास बंद हुआ। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 20 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में आज करोबारी हफ्ते के पहले दिन नया रिकॉर्ड हाई बना है। बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ है। तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. निफ्टी आज 22,186.65 के नए इंट्राडे ऑल टाइम हाई के आसपास बंद हुआ है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही, लेकिन शुरुआती घंटे में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि अधिकांश सेक्टरोल सूचकांकों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी से निफ्टी को दिन के ऊपरी स्तर के आसपास बंद होने में मदद मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 281.52 अंक के 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 पर और बंद हुआ और निफ्टी 81.60 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी लेकर 22,12 22.30 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, आइसीआइसीआइ बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी, टाटा पावर कंपनी, वेदांता और सिप्ला टॉप गेनर रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, विप्रो, पंजाब नेशनल बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
अलग-अलग सेक्टरों इंडेक्सों की बात की जाए तो कैपिटल गुड्स, आईटी मेटल, और रियलिटी आज लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थ केयर, तेल और गैस बिजली 0.3 से 1% की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.7% की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज बायोकॉन डिक्सन टेक्नोलॉजी और सेल में 300 परचेज से ज्यादा की बढ़त हुई है।
read more
Stock Market News: अब छुट्टी वाले दिन शनिवार, 2 मार्च को भी खुलेगा शेयर बाजार (saturday stock market open hindi)
Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी का आ गया है आईपीओ, 19 तारीख को होगा ओपन
Esconet Technologies IPO हुआ ओवर सब्सक्राइब, क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय! जानिए पूरी डिटेल्स
20 फरवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल (20 February ko Market kaisa rahega)
शेयरखान के जतिन ने कहा है की निफ्टी ने आज भारत के साथ शुरुआत की और कारोबारी सत्र के पहले भाग में तेजी के साथ कारोबार किया। निफ्टी में 22100 और 22150 के रेजिस्टेंस जॉन से बिकवाली का दबाव उभरा और निफ्टी इस रेजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा।
आज की कैंडल के दोनों और लॉन्ग शैडो है। यह बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। ओवरली चार्ट पर हमें डायवर्जेंस के साथ एक नेगेटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। ऐसे में निफ्टी में 21,970 से 21,930 के सपोर्ट की और कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर निफ्टी एक अहम मोड़ पर दिख रहा है। आगे हमें बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच भारी खींचातानी देखने को मिल सकती है। जिससे बाजार वोलेटाइल रह सकता है।
बैंक निफ्टी में लगातार तेजी देखने को मिली। हालांकि, गति अब कम हो रही है। ओवरली चार्ट पर नेगेटिव क्रॉसओवर और नेगेटिव डायवर्जेंस सुस्ती आने के संकेत दे रहे हैं। अगर बैंक निफ्टी में 46200 से 46100 की ओर कंसोलिडेशन होता है तो इससे लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। ऊपर की और इसका शॉर्ट टर्म लक्ष्य 47000 से 47200 होगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने ओवरली चार्ट पर स्विंग हाई को पार किया है जो कि अच्छा संकेत दे रहा है। इसके अलावा हाल ही के दिनों में देखने को मिला कंसोलिडेशन एक अपसाइड ब्रेक आउट के रूप में सामने आया है। मोमेंट इंडिकेटर आरएसआई भी मोमेंट में सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है। ऐसे में लगता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,500 से 22,600 की ओर जा सकता है। इसके लिए 22000 पर तत्काल सपोर्ट है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।