Stock Market: आज शेयर बाजार की सपाट क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद हुए हैं. लेकिन बैंक निफ्टी में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आईए जानते हैं कि 20 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में काफी जोश देखने को मिला। बैंक निफ्टी आज नए शिखर पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है. तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. मिडकैप इंडेक्स में मैक वाली देखने को मिली वही बैंकिंग और इट शेयर में खरीदारी रही रियलिटी पीएसी और इंफ्रा इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए.
तेल गैस एनर्जी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है और बैंक निफ़्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली आई. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया आज चार पैसे कमजोर होकर 83.45 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबारी स्तर के अंत में निफ्टी 41.90 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23516 पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 36.45 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 77337.59 पर बंद हुआ है और बैंक निफ्टी 957 अंक या 1.90% की बढ़त के साथ 51,398 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज जोमैटो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एनटीपीसी, टाटा पावर कंपनी, कॉल इंडिया, बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
20 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (20 June ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है की बैंक निफ़्टी इंडेक्स में ब्रेकआउट के साथ अपनी तेजी जारी रखी और 52000 के करीब पहुंच गया. बैंक निफ्टी के लिए 51000 से 50,900 के जोन में सपोर्ट दिखाई दे रहा है. आगे भी इस इंडेक्स में तेजी देखने को मिल सकती है. गिरावट में इसमें 52,100 से 52,600 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।
Defence Stocks To Buy: ये शेयर 3 महीने में देगा जबरदस्त रिटर्न, देखें Price Target
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि मिड कैप और स्मॉल कैप में कलेक्शन के चलते शुरूआती कारोबारी स्तर में निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग काउंटर में हुई वापसी ने इंडेक्स को अपने नुकसान की भरपाई करने और 23664 का नया हाय पर पहुंचने पर की मदद की. परंतु कारोबारी स्तर के अंत में आए बिकवाली ने सूचकांक को एक बार फिर से नीचे की ओर धकेल दिया।
डेली टाइम फ्रेम पर इंडेक्स ने RSI में संभावित बेयरिश डायवर्जेस के साथ एक बेयरिश एंगल फिलिंग कैंडल का फार्मेशन किया है जो इसके अपट्रेड में एक अस्थाई ठहराव का संकेत है. निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट है, जबकि 23,660 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है.
अगर आप कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी में आज सुस्ती देखने को मिली। मोटे तौर पर निफ्टी आज 23450 से 23650 के बीच घूमता रहा. हालांकि बाजार में शॉर्ट टर्म वाला ट्रेड कायम है क्योंकि निफ्टी ओवरली चार्ट पर 55 एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. अगर निफ्टी 23340 से नीचे जाता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23800 और उसे आगे का लेवल देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.