20 Microns Share Price Target: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

20 Microns Share Price Target

20 Microns Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है जो आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

20 Microns News in Hindi

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए एक शानदार स्टॉक चुना है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा है कि 20 Microns स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।

20 Microns का फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,064 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.41% है। कंपनी के पिछले तीन साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40% के आसपास है। जून 2023 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2022 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

20 Microns के स्टॉक में 54.21% रिटेल निवेशकों और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 44.95% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

20 Microns Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 20 Microns के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट में 20 Microns के स्टॉक के लिए 360 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि आगे आने वाले समय में यह स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।

20 Microns Share Price

20 Microns का शेयर आज 21.25 रुपए या 7.06% की बढ़त के साथ 322.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 20 Microns का 52 वीक हाई 327 रुपए और 52 वीक लो 110 रुपए रहा है।

20 Microns Share Price History

20 Microns के स्टॉक में पिछले हफ्ते निवेश को को 22.90% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 40%, 1 साल में 186.65 प्रतिशत, 3 साल में 378% और 5 साल में 804% का रिटर्न दिया है।

Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

20 Microns Ltd के बारे में

20 Microns Ltd कंपनी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। यह कंपनी खनिज और रसायन बनती है। इनका इस्तेमाल सैकड़ो तरह के उत्पाद बनाने में किया जाता है। यह कंपनी स्पेशलिटी केमिकल्स पर भी फोकस करती हैं। कंपनी के पास जो प्लांट्स है और कंपनी के प्लांट्स गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड जैसे राज्य में है। कंपनी ने 10 नए प्रॉडक्ट्स पेश किए हैं।

क्या 20 माइक्रोन एक अच्छी खरीद है?

20 माइक्रोन के फंडामेंटल काफी शानदार है और इसने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट के राय के अनुसार, यह एक अच्छा स्टॉक है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *