Stock Market: शेयर बाजार में आज 21 अगस्त को बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 102 अंक और निफ्टी 71 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक निफ़्टी वीकली एक्सपायरी के दिन लाल निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में kl Market kaisa rahega। आइए जानते हैं कि 22 August ko Market kaisa rahega।
Stock Market
शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुई है, तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega। आज 2611 शेयर में तेजी देखने को मिली। 1340 शेयर में गिरावट आई और 87 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 325 शेयर में 52 वीक हाई को छुआ और 17 शेयर ने 52 वीक लो बनाया।
कारोबार के अंत में निफ़्टी 71 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 24,770 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 102 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 80,905.30 रुपए बंद हुआ। वहीं बैंक निफ़्टी आज अपने वीकली एक्सपायरी के दिन 0.23% की गिरावट के साथ 50,685.55 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज डिविस लैबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा पावर, विप्रो, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, और इंडियन और कॉरपोरेशन टॉप गैनर्स रहे हैं जबकि टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप लूजर्स रहे हैं।
Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!
सेक्टोरल इंडक्स पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत और बैंक इंडेक्स में 0.3% की गिरावट आई है। जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5 से 1% की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4% की बढ़त दर्ज हुई है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 1% की बढ़त देखने को मिली।
22 August ko Market kaisa rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि निफ्टी आज 71.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डिफेंसिव एफएमसीजी सेक्टर में 1.30% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। इसके बाद मीडिया और फिर फार्मा का नंबर रहा है। दूसरी तरफ रियलिटी में 1.31% की गिरावट देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निफ्टी में आगे 24,870 का स्तर देखने को मिल सकता है। जबकि इसके लिए 24,640 पर सपोर्ट है।
शेयर खान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला परंतु अंत में 71 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आगे 24,830 से 24,900 की ओर बढ़ रहा है। सेक्टर रोशन निफ्टी को उच्च स्तर पर बने रहने में मदद कर रहा है। मोमेंट इंडिकेटर पर एक नेगेटिव डायवर्जेस दिखाई दे रहा है। ऐसे में तेजी की गति धीमी होने की आशंका है। यानी कि कल मार्केट में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए 24,550 से 24,500 पर सपोर्ट है. वहीं ऊपर की और 24900-24960 पर रेजिस्टेंस बताया गया है।
QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज सेठी ने कहा है कि बुधवार को बाजार में रेंज बाउंड एक्शन के साथ अपसाइड मोमेंट जारी रहा और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बना है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान में रेंज बाउंड एक्शन के साथ पॉजिटिव बना हुआ है। अगले सप्ताह में निफ्टी 24,960 से 25,100 की तरफ बढ़ सकता है। इसके लिए 24,650 पर सपोर्ट है। कुल मिलाकर कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.