Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बाजार में शुरुआती कारोबार में बिकवाली रही, फिर आईटी और ऑटो सेक्टर में जोश रहा। भारतीय बाजार आज हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 23 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 22 फरवरी को हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आज 22,200 के ऊपर रहने में कामयाब रहा। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 535.15 अंक के 0.74% की बढ़त के साथ 73,158.24 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी आज 162.50 अंक या 0.74 प्रतिशत की तेजी लेकर 22,217.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1591 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली। और 1685 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 77 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। बीएसई मिडकैप में 1% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% की तेजी देखने को मिली।
निफ़्टी में आज बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे हैं।
सेक्टरोल इंडेक्सों की बात की जाए तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, बिजली और आईटी में 1% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि बैंक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी आज 12 पैसों की बढ़त के साथ 22.85 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
read more
Juniper Hotels IPO: आईपीओ पहले ही दिन भरा 11%, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार अभी बाकी है 2 दिन
Deem Roll Tech IPO: आज से खुल गया है स्टील और मिश्र धातु रोल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
23 फरवरी को मार्केट कैसा रहेगा (23 February ko Market kaisa rahega)
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी है। आगे निफ्टी 22700 का नया ऑल टाइम हाई बनता दिख रहा है। इससे सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा है की ब्राॅडर मार्केट में थोड़े लंबे करेक्शन के दौरे को नेगेटिव नहीं मानना चाहिए। इस गिरावट को क्वालिटी शेयर में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 21,600 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
आज बैंक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुई। एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि जब तक बैंक निफ्टी 40,500 के स्तर से नीचे नहीं टूट जाता, तब तक तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा है कि डेली चार्ट पर लोंग लेग्ड डोजी कैंडल का बनना तेजी का संकेत देता है। ऐसे में बैंक निफ्टी में अब 48,000 अंक तक आगे बढ़ने की संभावना है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी सेक्टर आज हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें आईटी और ऑटो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने 21,930 के अपने सपोर्ट को छूने के बाद एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है। और अब यह 23,120 के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ़्टी ऑप्शंस की वीकली क्लोजिंग के कारण बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपर की तरफ बढ़ने के पहले इस निचले स्तर पर 21EMA पर स्पोर्ट मिला। मोमेंट इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिया। कुल मिलाकर तेजी की भावना बनी हुई है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,400 से 22,600 की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है। नीचे की तरफ 22,100 सुपर स्पोर्ट दिखाइए दे रहा है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Leave a Reply