Stock Market: बजट के 1 दिन पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आईए जानते हैं कि 23 July ko Market kaisa rahega।
Stock Market
आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बजट के एक दिन पहले बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega, आईए जानते हैं कि बजट के दिन बाजार की चाल कैसी रह सकती है। आज लगभग 1953 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1575 शेयरों में गिरावट आई और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के अंत में निफ्टी 21.65 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 24509.25 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 102.57 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 80502.08 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी आज 0.03% की बढ़त के साथ 52,280.40 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा पावर, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडियन ऑयल, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, LIC, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गैनर्स रहे हैं । जबकि विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ,आईटीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप लूजर्स रहे हैं।
ITC Share Price Target: 2-3 दिन में ₹500 तक जा सकता है ये FMCG Stock
सेक्टोरल इंडक्शो की बात की जाए तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थ, सर्विसेज ,मेटल और पावर इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जबकि मीडिया, बैंक, आईटी , रियलिटी और एफएमसीजी में बिकवाली देखने को मिली। BSE मिड कैप इंडेक्स में 1.3 और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.8% की बढ़त देखने को मिली।
23 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (23 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि आज निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, परंतु अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में आज मिली जुली गतिविधि देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी आई. ऑटो और फार्मा सेक्टर में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। रियलिटी सबसे ज्यादा गिरा और उसके बाद आईटी का नंबर रहा. कल यूनियन बजट के दबाव देखते हुए दोनों तरफ उतार-चढ़ाव की उम्मीद की जा सकती है. निफ्टी के लिए 24200 पर सपोर्ट है और ऊपर की ओर 24800 पर रेजिस्टेंस है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जैसानी ने कहा है कि 22 जुलाई को शुरुआत में कमजोरी देखने को मिली। परंतु बाद में निफ्टी ने डोजी पैटर्न बनाया, हालांकि अंत में यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किए जाने से उसे दिन काफी इंट्राडे वैलिडिटी रहने की संभावना है. निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 24661 और 24800 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. जबकि गिरावट में 24141 पर सपोर्ट मिल सकता है.
Indian Bank Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, ₹700 तक जा सकता है ये PSU Bank Stock
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Leave a Reply