Stock Market: जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल (25 July ko Market kaisa rahega)

25 July ko Market kaisa rahega

Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई, और बाजार अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 25 July ko Market kaisa rahega।

Stock Market

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई और बाजार अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 2810 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1087 शेयरों में गिरावट आई कर और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी 65.55 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 24413.50 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 280 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 80148.88 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 0.89% की गिरावट के साथ 51317 रुपए पर बंद हुआ है।

निफ्टी में आज LIC,एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आइओसीएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा पावर टॉप गैनर्स रहे हैं, जबकि गोदरेज कंज्यूमर, डाबर इंडिया, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान युनिलीवर और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स रहे हैं.

Deepak Fertilisers Share Price Target: 880 रुपए पर जा सकता है स्टॉक, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

सेक्टोरल इंडेक्स में हेल्थ केयर, ऑयल ऐंड गैस, मीडिया, टेलीकॉम और पावर इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स में 0.5 से 1% की गिरावट आई. बीएससी मेडिकल इंडेक्स 0.6% और स्मॉल कैप इंडेक्स 2% की बढ़त के साथ बंद हुए.

25 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (25 July ko Market kaisa rahega)

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निर्देशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि बाजार में आज मिला-जुला रुझान देखने को मिला। जहां मिडकैप और स्मॉल कैप में बढ़त  देखने को मिली। जबकि बैंक निफ़्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली। एनर्जी सेक्टर के बाद मीडिया इंडेक्स में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। जबकि एफएमसी में मुनाफा वसूली के कारण गिरावट आई. डेली चार्ट पर इंडेक्स में एक स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है. यह पैटर्न बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चित का संकेत है. इंडेक्स में 24200 के स्तर पर हम सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 24560 पर रेजिस्टेंस है.

शेयर खान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला और अंत में 65 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. डेली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले कारोबार स्तर की सीमा के अंदर कारोबार किया। इसमें 24480 से 24520 की रेंज में ओवरली मूविंग एवरेज पर इंट्राडे पुल बैक नाकामयाब रहा. इसके बाद निफ्टी का रुझान 24800 से 23800 के बीच रेंज बाउंड मूव में बदल गया.

Hindustan Unilever Share Price: बजट के बाद इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है शानदार तेजी, देखें टारगेट प्राइस

डेली मोमेंट इंडिकेटर में बिकवाली का संकेत होता है. निफ्टी में 24500 से 24550 के आसपास बिकवाली देखने को मिल सकती है. वहीं गिरावट आने पर शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 24200 से 24000 का स्तर देखने को मिल सकता है. बैंक निफ्टी में बिकवाली का दबाव देखा गया. हमें उम्मीद है कि इसमें आगे भी कमजोरी जारी रहेगी। बैंक निफ्टी में कारोबार करने के लिए 51800 से 51700 के आसपास बिकवाली हो सकती है. गिरावट आने पर 50600 के लेवल तक जा सकता है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *