Stock Market: 27 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (27 June ko Market kaisa rahega)

27 June ko Market kaisa rahega

Stock Market: आज 26 जून को शेयर बाजार में फिर से रिकॉर्ड बना है. शेयर मार्केट आज नई ऊंचाइयों पर बंद हुआ है. निफ्टी आज 23850 के ऊपर जाता दिखाई दिया तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 27 June ko Market kaisa rahega.

Stock Market

लगातार दूसरे दिन बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 26 जून को रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुए हैं. सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 620.73 अंक या 0.80% की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 147.50 अंक या 0.62% की बढ़त के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 264.50 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ है.

निफ्टी में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, और ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एम&एम, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे हैं.

आज लगभग 1634 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1763 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 85 शहरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो बैंक, तेल और गैस, टेलीकॉम, मीडिया और एफएमसीजी में 0.3-2% की तेजी देखने को मिली, जबकि मेटल और रियल्टी में 0.7 से 1.5% की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.30% की गिरावट देखने को मिली, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Polycab India Dividend: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, होगा जबरदस्त मुनाफा

27 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (27 June ko Market kaisa rahega)

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि हैवीवेट रिलायंस और बैंकिंग काउंटर में आज आई रैली ने सेंसेक्स, निफ्टी को एक नई हाई पर बंद होने में मदद की. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो मीडिया में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। उसके बाद एनर्जी का नंबर रहा. दूसरी तरफ मेटल और रियल्टी ने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा.

खरीदारों की दिलचस्पी केवल इंडेक्स स्टॉक में रही. इसी वजह से मिडकैप और स्मॉल कैप का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इंडेक्स उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें मुनाफा वसूली की स्थिति बनी रह सकती है. क्योंकि जारी तेजी कमजोर है और मुख्य रूप से चुनिंदा दिग्गज शेयरों तक ही सीमित है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स ने आज अपनी तेजी जारी रखी. अब यह 53000 के निशान से थोड़ा ही पीछे है. जहां ताजा कॉल राइटिंग देने को मिली है. इंडेक्स का अंडरटोन तेजी का बना हुआ है. बैंक निफ्टी के लिए 52500-52400 पर सपोर्ट है. कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ्टी में गिरावट पर रणनीति अपनानी चाहिए। इंडेक्स में निचले स्तरों पर पुट राइटिंग देखने को मिली है जो मजबूत सपोर्ट का संकेत है.

शेयर मार्केट कैसे सीखें Book,शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है,शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *