Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली रही। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 29 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
सभी सेक्टर में बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स 28 फरवरी यानी कि आज 1% से भी ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यानी कि आज बाजार लाल निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08% की गिरावट के साथ 72,304.88 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 247.20 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 21951.15 पर बंद हुआ है। आज इंट्राडे में निफ्टी 21918.85 के स्तर तक फिसल गया था।
निफ्टी में आज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, केनरा बैंक लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और मारुति सुजुकी टॉप लूजर रहे हैं। जबकि एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं।
सेक्टरोल इंडेक्सों की बात की जाए तो ऑटो, तेल एवं गैस, बिजली और रियलिटी सहित सभी इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। इनमें से प्रत्येक में 2% तक की गिरावट आई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक में 2% की गिरावट देखने को मिली।
29 फरवरी को मार्केट कैसी रहेगी (29 February ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य ने कहा है कि आज के कारोबार में रेंजबाउंड गतिविधि खत्म हो गई। आज के स्तर में मंदड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। जिसके चलते बाजार में गिरावट आई। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली का दबाव तेज हो गया और निफ्टी 22,000 अंक के नीचे चला गया। अंत में यह 247.20 अंकों की गिरावट के साथ 21951.15 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी के लिए 21,820 पर सपोर्ट और 22,100 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटी के रूपक डे ने कहा है की भारी बिकवाली के बीच दिन के दौरान निफ्टी में तेज करेक्शन हुआ। सूचकांक 22000 अंक के नीचे चला गया जो बढ़ती कमजोरी का संकेत है। फिर भी यह डेली टाइम फ्रेम पर 21EMA के ठीक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अगर निफ्टी 21,950 से नीचे जाता है तो गिरावट बढ़ जाएगी और यह 21800 की ओर करेक्ट हो सकता है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 21,950 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22100 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
read more
Top 5 Finance Skills And courses in 2024: ये फाइनेंस स्किल्स सीखकर करें अपने करियर की नई शुरुआत
Stock Market News: अब छुट्टी वाले दिन शनिवार, 2 मार्च को भी खुलेगा शेयर बाजार (saturday stock market open hindi)
Leave a Reply