Stock Market: शेयर बाजार ने लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद 26 जुलाई को ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। निफ़्टी 428 अंक की बढ़त के साथ 24,834 पर बंद हुआ और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 29 July ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले थे, परंतु अंत में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. शुक्रवार को 2329 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1108 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1292.92 अंक या 1.62% की बढ़त के साथ 81332.72 पर बंद हुआ है। निफ्टी 428.70 अंक या 1.76% की गिरावट के साथ 24834.80 पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ़्टी लगभग 1% की बढ़त के साथ 51295 पर बंद हुआ है।
निफ़्टी में शुक्रवार को श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैबोरेट्रीज, टाटा पावर, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी, गोदरेज कंज्यूमर, टाटा कंज्यूमर और नेशनल इंडिया टॉप लूजर्स रहे हैं।
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें से आईटी, मैटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, मीडिया में एक से तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1% की तेज देखने को मिली।
Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स
29 जुलाई को कैसे रह सकती है बाजार के चला (29 July ko Market Kaisa Rahega)
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजय कुमार ने कहा है कि बाजार में चुनाव, बजट और अमेरिका में करेक्शन से जुड़ी चिताओं को खारिज कर दिया है। गिरावट पर खरीददारी करने का अच्छा मौका है ,आगे भी इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लार्ज कैप का वैल्यूएशन सही स्तरों पर दिखाई दे रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर बहुत महंगे हो गए हैं। लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट के दौरान क्वालिटी लार्ज कैप में खरीदारी करनी चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी 24600 के ऊपर जाकर मजबूती दिखता है तो आगे आने वाले दिनों में 24850 के पिछले हाई को फिर से हिट किया जा सकता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि अगर निफ्टी 24000 अंक के ऊपर टिका रहने में कामयाब होता है तो इसमें जल्द ही नया हाई देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि स्टॉक विशिष्ट कार्रवाई, सेक्टोरल रोटेशन, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे और ग्लोबल सेक्टर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।
Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि बैंक निफ्टी के डेली चार्ट पर एक आउटसाइड डे पैटर्न बना है। यह बाजार में और तेजी का संकेत है। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 50 पीरियड एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। शॉर्ट टर्म ट्रेंड में बुलिश रिवर्सल देखने को मिल सकता है। अगर बैंक निफ्टी 51500 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो इसमें 52500 की और एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। निचले स्थान पर 51000 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।