Stock Market: 29 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आज भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 30 July ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
आज 29 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. कारोबार के अंत में निफ्टी 1.25 अंक या 1% की बढ़त के साथ 24836 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 23 अंक या 0.03% की बढ़त के साथ 81355 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज डिविस लैब्स, एलएडंटी, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि टाइटन कंपनी, भारतीय एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं।
Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न
सेक्टोरृ इंडक्शन की बात की जाए तो आईटी, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, ऑयल ऐंड गैस पावर और रियल्टी में 0.5 से 2.5% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त दर्ज हुई। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
30 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (30 July ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत एक और रिकॉर्ड स्तर पर की है। सुबह के कारोबार में हल्की गिरावट देखने के बाद निफ्टी 25000 के लेवल को पार करने में सफल हुआ। लेकिन निफ़्टी दबाव में रहा और अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
डेली चार्ट पर निफ्टी ने आरएसआई में संभावित बियरिश डायवर्जेस के साथ एक छोटी कैंडल बनाई है जो की तेजी का संकेत देती है। निफ्टी के लिए 25000 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। जबकि 22560 पर एक मजबूत स्पॉट है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
शेरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी ने आज तेजी के साथ शुरुआत की और दिन के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले 3 कारोबारी स्तरों में लगभग 800 अंकों के बढ़त दर्ज की है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले कुछ कारोबार स्तरों में निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी में नीचे के तरफ 24650 से 24600 पर मजबूत सपोर्ट है। और 25000 पर रेजिस्टेंस है।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि बैंक निफ्टी में भी आज के कारोबार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी के लिए 51200 से 51000 के जोन में सपोर्ट है और 51800 से 52000 पर रेजिस्टेंस है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Perfect