Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी हल्की भारत के साथ बंद हुए। हालांकि छोटे-मोटे शेयरों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 31 July ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में आज 30 जुलाई को हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई, लेकिन बाद में दिनभर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 2074 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1338 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 21.20 अंक या 0.09% के बढ़त के साथ 24857.30 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 81445.40 पर बंद हुआ है। और बैंक निफ़्टी 93.05 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 51499.30 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज अदानी एनर्जी, कोलगेट, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व, IOCL और कोल इंडिया टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि गोदरेज कंज्यूमर, एलटीआईमाईडेंट्री, सिप्ला, Hal, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, आईटीसी, पीएनबी और डाबर इंडिया टॉप लूजर्स रहे हैं।
Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?
एफएमसीजी और हेल्थ केयर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए, पावर रियल्टी और ऑटो में 0.5 से 1% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.9% के तेजी आई।
31 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (31 July ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि आज बाजार की शुरुआत सुस्त हुई। इंडेक्स में एनर्जी और ऑटो काउंटर की लीडरशिप में बढ़त हासिल की लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है ,जो बुलिश और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति दर्शाता है। निफ्टी के लिए 25000 पर मजबूत सपोर्ट बताई गई है और 24600 पर रेजिस्टेंस है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि कल बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि ऊपरी स्तरों में आई मुनाफा वसूली के कारण बाजार सपाट बंद हुआ है। निवेशक बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ़ जापान की टिप्पणियों पर बारीकी से नजर रखेंगे। बढ़ती बेरोजगारी और घटती महंगाई के करण बैंक ऑफ़ इंग्लैंड द्वारा दरों में कमी की जाने की उम्मीद है, जबकि बढ़ती महंगाई के जवाब में बैंक ऑफ़ जापान के द्वारा दरों में बढ़त किए जाने की संभावना है। इससे बाजार में अस्तित्व आ सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
I am not sure where youre getting your info but good topic I needs to spend some time learning much more or understanding more Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission