Stock Maket: शेयर बाजार में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। एग्जिट पोल के नतीजे में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी के बाद निफ्टी 23,250 के ऊपर पहुंच गया। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. लिए जानते हैं कि 4 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। तो ऐसे में सभी इन्वेस्टर्स जानना चाहते हैं कि Kl Share Market kaisa rahega. परंतु उससे पहले हम जान लेते हैं कि आज मार्केट कैसा रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2,507.47 अंक या 3.49% की बढ़त के साथ 76468.78 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 733.20 अंक या 3.25% की बढ़त के साथ 23263.90 पर बंद हुआ है।
आज लगभग 225 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं 1318 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.5% की बढ़त देखने को मिली, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 2% की बढ़त आई।
निफ्टी में आज अदानी पावर, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे हैं। जबकि जोमैटो, एशियन पेंट्स, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, इंफोसिस आईटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज टॉप लूजर रहे हैं।
बाजार में आज सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इनमें कैपिटल गुड्स, पीएसयू, बैंक, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी में 5 से 8% के बढ़त देखने को मिली है।
4 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (4 June ko Market kaisa rahega)
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं तो ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न है कि 4 जून को मार्केट खुलेगा या नहीं, अगर खुलेगा तो 4 जून को मार्केट की चाल कैसी रहेगी।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में जून महीने की शुरुआत 23,338 के नए हाई से मजबूती के साथ की है। इसके बाद पूरे दिन सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव करते हुए निफ्टी 733.20 अंकों की बढ़त के साथ 23263.90 पर बंद हुआ है। आज पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। ब्राडर मार्केट में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। जबकि स्माॅलकैप ने आज खराब प्रदर्शन किया
डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। लेकिन शॉर्ट टर्म में आम चुनाव के नतीजे बाजार के रुझान को प्रभावित कर सकते हैं। इससे बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।
अगर आप कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में नहीं जानते हैं तो आज ही जानें की कैंडलेस्टिक पैटर्न से पैसे कैसे कमाए?
शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 23500 से 23740 तक जाता दिखाई दे सकता है। निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलिडेटेड होकर 733 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डेली चार्ट पर निफ्टी 23110 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर चला गया है। यह अगले चरण के तेजी की शुरुआत का संकेत देता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23500 से 23740 तक जा सकता है। 23000 का स्तर शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट के रूप में काम करेगा।
क्या 4 जून 2024 को शेयर बाजार खुला है?
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के वोटिंग के नतीजे आने वाले हैं तो ऐसे में कल शेयर बाजार खुले रहेंगे।
क्या 4 जून को शेयर बाजार बंद है? 4 june stock market open or close
जी नहीं, 4 जून को शेयर बाजार खुले रहेंगे।
4 जून 2024 को क्या है?
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, तो आपको बता दें कि इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय से सलाह जरूर लें।