Stock Market: 4 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (4 March ko Market kaisa rahega)

4 March ko market kaisa rahega

Stock Market: आज शेयर बाजार में पहली बार डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग सेशन हुई। दो हिस्सों में ट्रेडिंग हुई, ट्रेडिंग में आज निफ्टी 50 के 6 शेयर इंट्राडे में 1 साल के हाई पर पहुंच गए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 4 March ko Market kaisa rahega.

Stock Market

आज डिजास्टर रिकवरी साइट की सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी हुई। आज दो सेशन में कारोबार पूरा हुआ है। आज स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 अच्छी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ओवर ऑल मार्केट को आज मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तगड़ा सपोर्ट मिला और उनके इंडेक्स 1% के ऊपर उछल के साथ बंद हुए हैं। हालांकि आज निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में है। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega.

कारोबार के अंत में निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,378.40 पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08% की भर्ती के साथ 73,806.15 पर बंद हुआ है और बैंक निफ़्टी 10.7 अंक या 0.02% की तेजी लेकर 47,297.50 पर बंद हुआ है।

आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 50 के 6 शेयरों में नई ऊंचाई हासिल की। जिसमें से चार तो ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। टाटा ग्रुप का शेयर टाटा स्टील रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 13 साल के हाई पर पहुंच गए। टाटा स्टील के शेयर 3.6% की बढ़त के साथ 155.35 पर बंद हुए जबकि, इंट्राडे में यह 156.2 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

निफ्टी में शनिवार को यानी कि आज टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी विल्मर, केनरा बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, जोमैटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर रहे हैं।

4 मार्च को मार्केट कैसी रहेगी (4 March ko Market kaisa rahega)

शेयरखान के जतिन गाड़ियां ने कहा है कि आज निफ्टी में बढ़त के साथ शुरुआत हुई और पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में यह 356 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी रनिंग ट्रायंगल पेटर्न से बाहर निकल गया है। यह तेजी एक नई चरण की ओर शुरूआत का संकेत देता है। डेली बलिगंर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है और ऊपरी बैंक के साथ कीमतों के कारोबार से संकेत मिलता है की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। नीचे की तरफ इसके लिए 21,900 से 21,860 के जोन में सपोर्ट है यह स्पॉट टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है।

बैंक निफ्टी ने 45,800 से 45,600 के सपोर्ट को बरकरार रखा और इसमें तेजी का अगला लेवल शुरू कर दिया है। यह तेजी अब बैंक निफ्टी को 48,630 से 48,660 के जोन की ओर ले जा सकती है। बैंक निफ्टी को बढ़त मिलने और इसकी तरफ से तेजी के अगले चरण को सपोर्ट मिलने की संभावना है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और इसके रिकॉर्ड ऊंचाई फिर से हासिल कर ली। शुरुआती बढ़त के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी मजबूती की ओर बढ़ता गया और अंत में निफ्टी उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में 21,900 के सपोर्ट के टूटने तक गिरावट पर खरीदारी का रुख जारी रखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि बैंकिंग पाक की भागीदारी मौजूदा तेजी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। जबकि दूसरे सेक्टर में रोटेशनल बैंक देखने को मिलेगी। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए और लॉन्ग ट्रेड के लिए प्रमुख इंडेक्स और बड़े मिडकैप काउंटरों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

read more

Top 5 Finance Skills And courses in 2024: ये फाइनेंस स्किल्स सीखकर करें अपने करियर की नई शुरुआत
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *