Stock Market: 4 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (4 September ko Market Kaisa rahega)

4 September ko Market Kaisa rahega

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई और बाजार पूरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार करता रहा और अंत में निफ्टी एक अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है और सेंसेक्स हल्के गिरावट के साथ बंद हुआ है तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega आइए जानते हैं कि 4 September ko Market Kaisa rahega।

Stock Market

भारतीय शेयर बाजार आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में सपाट बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega। कारोबार के अंत में निफ्टी 1.15 अंक की बढ़त के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01% की गिरावट के साथ 82,555.44 पर बंद हुआ है और बैंक निफ़्टी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,689.10 रुपए पर बंद हुआ है। आज लगभग 1909 शेयर में तेजी देखने को मिली। 1857 शेयर में गिरावट आई और 113 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में आज एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, जोमैटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, नेशनल इंडिया, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला, टाटा पावर, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पावर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बैंक ऑफ़ बडोदा, ओएनजीसी, इंफोसिस, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं।

Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

अलग-अलग सेक्टरों की बात की जाए तो बैंक और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5% की तेजी देखने को मिली। जबकि मीडिया, पावर, मेटल, रियल्टी और तेल गैस में 0.5 से 1.5% की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वही स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज हुई।

4 September ko Market Kaisa rahega

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार के स्तरों में आज थोड़ा ही बदलाव हुआ है। निफ्टी आज एक छोटे दायरे में घूमता रहा और अंत में 1 अंक की  बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में आगे 25,200 पर स्पोर्ट है जबकि 25100 से 25000 में बड़ा सपोर्ट है। वहीं ऊपर जाने पर निफ़्टी में 25350-25,400 पर पहला रेजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो इसमें आगे 25500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

शेयर खान के जतिन गाड़ियां ने कहा है की निफ्टी ने आज सपाट शुरुआत की और पूरे दिन कंसोलिडेशन होकर एक अंक की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन की मदद से निफ्टी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ़्टी आगे 25,500 की ओर जाता दिखाई दे रहा है। नीचे की ओर इसके लिए 25,160 से 25,120 पर सपोर्ट है।

HPCL Share Price: इंट्राडे में खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

बैंक निफ्टी 51,950 से 52000 की और बढ़ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में 51,300 से 51,200 पर सपोर्ट है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *