Stock Market: 2 अगस्त को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 5 August ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
आज 2 अगस्त को बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ तो ऐसे में Monday ko Market Kaisa Rahega। आइए जानते हैं कि kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 1426 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1960 शेयरों में गिरावट आई और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 885.60 अंक या 1.05% की गिरावट के साथ 80,981.95 पर बंद हुआ है और निफ्टी 293.20 अंक या 17% की गिरावट के साथ 24,717.70 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स रहे हैं। जबकि डिविस लैब, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीस लैब, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं।
Afcom Holdings IPO: पहले ही दिन 100% का होगा मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
फार्मा और हेल्थ केयर को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, एनर्जी, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल ओर रियलिटी में 1-3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0% की गिरावट देखने को मिली।
5 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 August ko Market Kaisa Rahega)
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि घरेलू बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली। इसको देखते हुए लगता है कि आगे बाजार में कमजोरी आ सकती है। अब तक आए पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप का वैल्यूएशन काफी महंगा बना हुआ है। इस बीच युएस फेड द्वारा सितंबर में दर में कटौती के संकेत के बावजूद ग्लोबल बाजार कंसोलिडेटेड हो रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी आईटी सेक्टर के कमजोर आय, बेरोजगारी में संभावित बढ़त, बैंक ऑफ जापान द्वारा दरों में और बढ़ोतरी की संभावना और चीन के ग्रोथ में मंदी सभी बाजार की धारणा को कमजोर कर रहे हैं।
शेयरखान के जतिन गाड़ियां ने कहा है कि निफ्टी ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की और पूरे दिन के दौरान में इसमें कमजोरी देखने को मिली। अंत में यह 293 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले चार कारोबारी स्तरों के निचले स्तर पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी के लिए 24600-24,550 की और वापस आएगा जहां इसका 20-डे मूविंग एवरेज है। ऊपर की ओर 24820 और 24850 पर रेजिस्टेंस है।
ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock
बैंक निफ्टी आज 40 डे मूविंग एवरेज के आसपास कंसोलिडेटेड हुआ। इसलिए निफ्टी की तुलना में इसमें कम गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा और आगे भी यही प्रदर्शन जारी रह सकता है। 52550 से 52440 पर निफ्टी के अहम स्तर होगा। बैंक निफ्टी एक दायरे में घूमता दिखाई दे सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली जब तक निफ्टी 24800 के नीचे रहेगा तब तक बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है नीचे की तरफ निफ्टी 24530 या 24400 तक गिर सकता है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर ले।
Every time I visit your website, I’m greeted with thought-provoking content and impeccable writing. You truly have a gift for articulating complex ideas in a clear and engaging manner.
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.
certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again