5 February ko market kaisa rahega: 2 फरवरी को यानी कि आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। तो ऐसे में हम जान लेते हैं कि 5 February ko market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में शुक्रवार को ऑल टाइम हाई बना है। मार्केट पर बजट का जादू चला है। सेंसेक्स पहली बार 73089 तक पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 22126 तक पहुंच गया है। बाजार को बजट के साथ मजबूत ग्लोबल संकेतों का भी सपोर्ट मिला है। सम निवेदक सोच रहे हैं कि kl Market kaisa rahega. या कहें कि 5 February ko market kaisa rahega।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 440.30 अंक या 0.61% बढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 156.30 या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,853.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1759 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं 1469 शेयरों में गिरावट आई। और 67 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% बढ़ोतरी हुई।
बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक और HCl निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। अलग-अलग सेक्टरों इंडेक्स की बात की जाए तो तेल और गैस इंडेक्स 4% की बढ़त और आईटी मैटेरियल्टी और पावर इंडेक्स 1.2% की बढ़त पर बंद हुए है, जबकि बैंक इंडेक्स 0.5% नीचे बंद हुआ है।
साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो इस हफ्ते ने लगातार दो हफ्तों की कमजोरी का क्रम तोड़ दिया है और 2 महीनों के रिकॉर्ड के वीकली हाई पर बंद हुआ है। इस हफ्ते सेंसेक्स निफ्टी 2% दौड़े हैं, वही बैंक निफ्टी में 2.4% की तेजी आई है। जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 2.6% दौड़ा है। मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी गई है। पीएसयू बैंक इंडेक्स टॉप कर रहा है।
read more
Italian Edibles IPO: 2 फरवरी को ओपन होगा इटालियन एडिबल्स का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
BLS E-Services IPO: पहले ही दिन 9.16 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 129-135 रुपए प्रति शेयर
5 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 February ko market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र के पहले आधे दिन के दौरान निफ्टी 22,000 अंकों को पार कर गया। लेकिन बाद में ओवरली चार्ट पर डबल टॉप पर पहुंच गया। अगर निफ्टी 21,500 के सपोर्ट के नीचे चला जाता है तो गिरावट बढ़ सकती है। जबकि 22,150 के ऊपर के ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के लिए 22,500 और उसके आगे का रास्ता देखने को मिल सकता है
शेरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज तेजी के साथ खुला और 22126.80 के नए ऑल टाइम हाई को टच किया इसके बाद तेज बिकवाली देखने को मिली इसने निफ्टी को 21 200 से 21900 की बड़ी रेंज में फिर से धकेल दिया।
डेली और ओवरली मोमेंट इंडिकेटर अलग-अलग संकेत दे रहे हैं जिससे पता चलता है कि निफ्टी एक दायरे में अटका हुआ है। सभी संकेत को देखते हुए बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है. इस कंसोलिडेशन के दौरान स्टॉक विशेष एक्शन और सेक्टर रोटेशन जारी रहने की उम्मीद है।
निफ्टी के लिए 21660 और 21600 पर सपोर्ट और 22,100 और 22,150 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है बैंक निफ्टी में 46,900 से 47000 के जोन में बिकवाली का जवाब देखने को मिला जो की 48,636 से 44,429 तक देखी गई पूरी गिरावट के 61.82% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल के साथ मेल खाता है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 47000 से 45 500 के रेंज में कंसोलिडेशन होने की उम्मीद है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सेर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Leave a Reply