Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आज 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 5 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आज 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,049.67पर बंद हुआ है. निफ्टी 15.70 अंक या 0.06% की वृद्धि के साथ 24,302.20 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 14.45 अंक की बढ़त के साथ 53,103.70 पर बंद हुआ है।
निफ़्टी में आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज. icici बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे है.
आज लगभग 1901 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1550 शेयरों में गिरावट आई और 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो आईटी और हेल्थ केयर इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जबकि ऑटो रियल्टी में 0.5-0.5% की तेजी आई. हालांकि, मीडिया इंडेक्स में 0.4% की गिरावट आई और BSE मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.6-0.6% की तेजी देखने को मिली।
Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?
5 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि शुरुआती कारोबारी स्तर से ही इंडेक्स में अपने बढ़त गवा दी और कारोबार के अंत में 15.65 अंक की हल्की-बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में आज तेजी लौटती दिखाई दी. यह इंडेक्स 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ आईटी के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बना. दूसरी तरफ मीडिया और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
आज शेयर बाजार में छोटे-मोटे शेयरों में ज्यादा रुचि देखने को मिली। इसके चलते मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इंडेक्स को ऊपर स्तर पर रहने में मुश्किल हो रही है. निफ्टी के लिए 24,150 का सपोर्ट है जबकि ऊपर की और 24,400 पर रजिस्टेंस है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा ने कहा है कि बाजार ने आज एक सीमित दायरे में कारोबार किया। बुधवार की बढ़त के बाद बाजार आज ठहरता नजर आया. निफ्टी 24,500 के अपने तत्कालीन लक्ष्य के करीब पहुंच गया है और थोड़ा ओवर एक्सटेंडेड दिखाई दे रहा है. ऐसे में इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बनाने के पहले कुछ मुनाफा जेब में रखने और संभावित गिरावट के इंतजार करने में ही समझदारी है. इस समय की गिरावट या कंसोलिडेशन में क्वालिटी छोटे-मोटे शेयरों में दांव लगाने की सलाह होगी।
Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें