Stock Market: आज 6 अगस्त को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. परंतु, बाद में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 7 August ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में गिरावट देखने को मिली। दिन की मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega.
कारोबार के अंत में निफ्टी 63.05 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 23,992.55 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 78,593.07 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी 0.69% की गिरावट के साथ 49,748.30 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइडेंटरी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, सिप्ला, विप्रो, टेक महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस और टाटा स्टील टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आरएफसी, जोमैटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, Hal और कॉल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं।
अलग-अलग सेक्टरों की बात की जाए तो ऑटो, बैंक और तेल-गैस में 0.5% की गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी, मेटल, रियलिटी में 0.3-0.8% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% की गिरावट दर्ज हुई।
HUL Share Price Target: 2-3 दिन में देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस!
7 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (7 August ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि आज बाजार ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की, परंतु कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार अपनी तेजी को कायम नहीं रख सका। स्तर के अंत में निफ्टी 63.05 अंक के गिरावट के साथ बंद हुआ। आज पूरे बाजार में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। जहां रियल्टी और आईटी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली और पीएसयू बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
ब्रोडर मार्केट में मिडकैप और स्मॉल कैप में 0.61% और 0.39% की गिरावट दर्ज हुई। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,400 के ऊपर मजबूती नहीं दिखता है तब तक बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी। यानी कि कल भी बाजार की चाल ठीक-ठाक रहने वाली है। कल बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी और न हीं ज्यादा बढ़त देखने को मिलेगी।
Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विजय कुमार ने कहा है कि ऐसा लगता है कि अमेरिका में मंदी की आशंकाएं समय से पहले और बढाचढ़ा कर बताई जा रही है। परंतु इससे निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। वह अच्छे लार्ज कैप शेयरों को धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में जोड़े। यह समझना जरूरी है कि भारत में आया कलेक्शन अधिकांश बाजारों की तुलना में काम था। एक बार फिर घरेलू निवेशक बाजार को बचाने के लिए आगे आए और 9,155 करोड रुपए की खरीदारी की। जबकि एफआईआई ने नगद बाजार में 10,073 रुपए के शेयर बेचें।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।