Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 5 जुलाई को निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ और सेंसेक्स और बैंक निफ्टी लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 8 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार 5 जुलाई को सपाट क्लोजिंग हुई. निफ़्टी 21 अंकों की हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुई. वहीं सेंसेक्स और बैंक निफ्टी आज लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53.07 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,996.60 पर बंद हुआ है. निफ्टी 21.70 अंक या 0.09% की वृद्धि के साथ 24323.85 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 443.35 अंक की गिरावट के साथ 52,660.35 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टीवीएस मोटर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, सिप्ला, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और विप्रो टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अदानी पावर, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे हैं.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी के बारे में से 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली। रुपया बिना किसी बदलाव के आज 83.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है.
Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा
8 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (8 July ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। एचडीएफसी बैंक में गिरावट के कारण इस इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। फिलहाल बैंक निफ्टी 53000 से 53200 पर स्थित रेजिस्टेंस के साथ एक दायरे में घूम रहा है. वही नीचे की तरफ इसके लिए 52300-52100 के जोन में सपोर्ट है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी की शुरुआत आज के गैप डाउन से हुई। 24200 के स्तर पर पुट साइड पर भारी राइटिंग देखने को मिली है, जो निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट बन गया है. निफ्टी में आखिरी घंटे आई खरीदारी ने तेजी के रुझान को मजबूती दी है. बाजार में यह मजबूती तब तक बनी रहेगी जब तक निफ्टी 24200 से नीचे नहीं जाता। 24200 से नीचे जाने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली आ सकती है.
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि घरेलू बाजार में आज मिले झूले रुझान के साथ कारोबार हुआ. बैंकिंग सेक्टर पर आज दबाव रहा. जून तिमाही में बड़े बैंकों के डिपॉजिट में तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज की गई. जिससे बैंकों की सेहत को लेकर चिंता और बढ़ गई है. आज मिडकैप और स्मॉल कैप ने बेहतर प्रदर्शन किया। ग्लोबल स्तर पर निवेशकों की नजर अब USA फेड की संभावित दर कटौती का अनुमान लगाने के लिए आज शाम जारी होने वाली यूएस गैर कृषि पेरोल डेटा पर रहेगी।
Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें