Share Market Today: 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल -

Share Market Today: 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share Market Today: आज हम जानेंगे की 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स जैसे सेंसेक्स, निफ़्टी, बैंक निफ़्टी,फिन निफ़्टी सभी लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53% गिरकर 71,892 पर बंद हुआ। निफ़्टी भी 76.10 अंक या 0.35% गिरकर 21,665.80 पर बंद हुआ है।

Share Market Today

2 जनवरी को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,665 के आसपास बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53% गिरकर 71,892.48 पर और निफ्टी 76.10 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 21,665.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1691 शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 1631 शेयर गिरे हैं। जबकि 72 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

आयशर मोटर्स, एम&एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक आज निफ्टी के टॉप लूज रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, डिविस लैब्स और सिल्पा निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्सों पर नजर डालें तो फार्मा इंडेक्स 2.5% ऊपर बंद हुआ है। जबकि ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंक और आईटी में 1% की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं।

3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली निफ़्टी चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बना है जो निकट की अवधि में कमजोर बने रहने का संकेत दे रहा है। जब तक निफ्टी 21,750 से नीचे रहेगा कमजोरी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 21,750 के ऊपर जाती है तो यह जोश भर सकता है। निफ़्टी नीचे की तरफ के लिए 21500 पर सपोर्ट दिख रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ़्टी पर पूरे कारोबारी दिन लगातार मंदी का दबाव देखने को मिला है। जिस कारण बैंक निफ़्टी 48000 के अहम सपोर्ट से नीचे लाल निशान में बंद हुआ है। नई तेजी पकड़ने के लिए बैंक निफ्टी के 48300 के रेजिस्टेंस के ऊपर एक ब्रेकआउट की जरूरत है। ऐसा होने पर बैंक निफ्टी में 49000 या 50000 का टारगेट हासिल हो सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 47600 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जो कि इसके 20 डे मूविंग एवरेज के आसपास ही है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो फिर गिरावट बढ़ सकती है।

रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कंसोलिडेशन के बीच बड़े बैंकिंग शेयरों में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। जो की काफी हद तक बाजार पर दबाव बना रहा है। अगर निफ्टी 21,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब होती तो ही बाजार में तेजी आएगी। इस समय एफएमसीजी और फार्मा जैसे डिफेंसिव शेयरों और सेक्टरों पर ही फोकस करने में समझदारी बताई गई है।

Disclaimer

Bharat Times दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

Read More
Hit And Run New Law: क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून, पूरे देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे हैं चक्का जाम
Dividend stocks 2024: इन 10 कंपनियों ने Stock Split, Bonus share और Dividend देने का किया ऐलान
Japan Earthquake Today: नए साल पर कांप उठा जापान,7.5 तीव्रता से आया भूकंप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top