Stock Market: आज बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहे हैं। तो आईए जानते हैं Kl Share Market kaisa rahega.
Stock Market
2 दिन लगातार गिरावट के बाद 4 जनवरी को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स में 491 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी 21,650 के ऊपर बंद हुआ है। सेक्टरोल मोर्चे पर नजर डाली जाए तो रियल्टी इंडेक्स 6.6% ऊपर बंद हुआ है। पावर इंडेक्स को देख तो यह 2% की बढ़त लेने में कामयाब रहा है। इसके अलावा बैंक कैपिटल गुड्स हेल्थ केयर और ऑयल ऐंड गैस भी 0.5 से 1% ऊपर बंद हुआ है।
कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 490.97 अंक की बढ़त के साथ या 0.69% की बढ़त के साथ 71,847.57 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 141.30 अंक या 0.66% की तेजी लेकर 21,658.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2267 शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एक 1034 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 79 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी में आज बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहे हैं। जबकि बीपीसीएल, एलटीआईमाइंडेट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे हैं। आइए अब जानते हैं कि 5 January ko kesi rahegi market
5 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा है कि यूएस FOMC की बैठक के मिनट में 2024 में दरों में 2-3 कटौती का संकेत मिले हैं। जिससे घरेलू निवेशकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। रियल एस्टेट शेयरों में भारी तेजी के चलते बाजार 2 दिन की गिरावट के बाद आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। वर्तमान में मंदी के दौर से गुजर रहा चीन इस समय भारतीय बाजारों के लिए बहुत बड़ा सपोर्ट बन गया है। चीन के बाजारों में कमजोरी के चलते विदेशी निवेशक भारत की तरफ बढ़ने लगे हैं। जिसके चलते विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक भारतीय बाजार में निवेश करते दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक गतिविधियों में तेजी बनी रहने के साथ ही आगे कॉर्पोरेट आय में भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है। इसके चलते बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग की अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिग्गज शेयरों में मिले-जुले रुझान इंडेक्सन में और कंसोलिडेशन की ओर इशारा कर रहे हैं ट्रेडर्स को उचित जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की रणनीति पर काम रहना चाहिए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ्टी में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। क्लोजिंग बेसिस पर इसने 48,000 की बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है । यह सफलता अपट्रेंड के फिर से शुरू होने की पुष्टि करती है। अब बैंक निफ़्टी हमें 50,000 के लक्ष्य की ओर जाता दिखाई दे रहा है। आरएसआई में तेजी का क्रॉसओवर भी एक पॉजिटिव संकेत देता है। किसी भी उतार चढ़ाव की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 47,700 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।