New Swan Multitech IPO: प्राइज बैंड ₹62-66 रुपए प्रति शेयर, ग्रे मार्केट में ₹37के प्रीमियर पर कर रहा है ट्रेड -

New Swan Multitech IPO: प्राइज बैंड ₹62-66 रुपए प्रति शेयर, ग्रे मार्केट में ₹37के प्रीमियर पर कर रहा है ट्रेड

New Swan Multitech IPO: न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ 33.11 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ 11 जनवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 15 जनवरी, 2024 को बंद होगा। न्यू स्वान मल्टीटेक कंपनी ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स के साथ-साथ आधुनिक खेती के प्रोडक्ट्स भी बनती है।

New Swan Multitech IPO

आटोमोटिव सेक्टर से जुड़ी कंपनी न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ 11 जनवरी 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 15 जनवरी 2024 को बंद होगा। न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ एक SME IPO है। New Swan Multitech limited कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.11 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपए से 66 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयरों का है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को कम से कम एक लाॅट यानी की 2000 शेयरों के लिए दांव लगाना होगा। रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज इन्वेस्ट दो लाॅट है, जिसकी राशि 264,000 रुपए है।

और जानें 

IBL Finance IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला SME आईपीओ, प्राइस बैंड है इतना..
Jyoti CNC Automation IPO: आ गया है नए साल का पहला आईपीओ, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार

New Swan Multitech IPO Listing

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं 17 जनवरी, 2024 को कंपनी रिफंड देना शुरू करेगी। आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 18 जनवरी, 2024 को तय की गई है। न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ BSE SME पर सूचीबद्ध होगा। न्यू स्वान मल्टीटेक कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

होम सिक्योरिटीज लिमिटेड और शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

new swan multitech ipo gmp hindi

investorgain.com के अनुसार न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ आज ग्रे मार्किट में 37 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 

कंपनी की प्रोफाइल

उपकार सिंह, बरूणप्रीत सिंह आहुजा और कंवरदीप सिंह कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी की स्थापना सन् 1985 में हुई थी। न्यू स्वान मल्टीटेक एक आटोमोटिव कंपनी है। यह ऑटोमेटिक प्रोडक्ट्स बनती है। ऑटोमेटिक प्रोडक्ट्स में इंजन हैंगर, हिंज बॉडी कवर, फ्यूल फिलर कैप घटक, इंजन गार्ड प्लेट, रियल ब्रेक आर्म असेंबली, सेपरेटर ब्रीथर्स, केबल गाइड असेंबली शामिल है।

खेती के लिए कंपनी रोटावेटर, सीडर्स, सुपर सीडर्स, वीडर्स, पोटैटो प्लांटर्स, फर्टिलाइजर्स स्प्रेडर्स, लेजर लैंड लेवल्स, डिस्क प्लाॅ और कई अन्य कृषि उपकरण बनती है।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच न्यू स्वान मल्टीटेक लिमिटेड के राजस्थान में 4.05% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 173.75% की वृद्धि हुई।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read More

Sukhjit starch Dividend: कंपनी दे रही है 1 साल बाद निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
Share Market Monday: जानिए 8 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top