Pm Modi Tweet Ram Bhajan: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार कुछ दिनों से श्री राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच आज मोदी जी ने शेयर किया है और कहा है कि अयोध्या के साथ देश भर में आज हर और प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगल गान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर रामलीला की भक्ति से ओत-प्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के नाम भजन को आप भी जरूर सुनिए।
अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।#ShriRamBhajanhttps://t.co/yHYgEqiSt8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
Pm Modi Tweet Ram Bhajan
कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गीताबेन रबारी जी का भजन शेयर किया था। अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य भव्य मंदिर में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देश भर के मेरे परिवारजनों को उनके प्राण प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का यह भजन भावविभोर करने वाला है।
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। #ShriRamBhajanhttps://t.co/ctWYhcPM4h
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2024
Swasti Mehul Ram Aayenge Bhajan
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वस्ति जी का यह भजन सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा है कि यह भजन एक बार सुन ले तो लंबे समय तक कानों में गुंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
जुबिन नौटियाल जी का स्वागत भजन
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024