Market Outlook: आज शेयर बाजार के सभी मेन इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। तो ऐसे में 9 जनवरी को मार्केट कैसा रहने वाला है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। तो आइए जानते हैं कि kl share market kaisa rahega.
Stock market
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी की 8 जनवरी को शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। रियलिटी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे जबकि मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। FMCG, मेटल बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली रही जबकि फार्मा, आईटी, ऑटो शेयरों में जवाब देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 71,355.22 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 197.80 अंक या 0.91% गिरावट के साथ 21513 के स्तर पर बंद हुआ। UPI, SBI, SBI life insurance,Divis labs और HUL निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Adani Ports, HCl Technologies, ONGC, Power Grid Corporation और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
एफएमसीजी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं पावर और रियल्टी इंडेक्स 0.6% चढ़ा और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7% गिरा, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.2% टूटा।
9 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में आज बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई। अमेरिका से उम्मीद से बेहतर नान एग्री पेरोल डाटा और इसके चलते अमेरिका में 10 ईयर बॉन्ड यील्ड में बढ़त के कारण दोनों में कटौती की उम्मीद धुंधली हो गई। इसके चलते बाजार पर दबाव बना रहा।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आईटी सेक्टर में पहले नमी से शुरुआत और फिर बाद में सुस्ती रह सकती है। लेकिन बाजार में ग्रोथ को लेकर उम्मीद बनी हुई है। कंपनियों की ग्रोथ दोहरे अंकों में रह सकती है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर का कहना है कि रिकॉर्ड स्तर के आसपास बियरिश इन फिलिंग्स से ट्रेड रिवर्सल की काफी संभावना दिख रही है। अब निफ्टी के लिए 21,370 से 21,400 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 21650 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
Read More
Lawsikho IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड ₹130 से ₹140 प्रति शेयर
Jyoti CNC Automation IPO: आ गया है नए साल का पहला आईपीओ, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार
IBL Finance IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला SME आईपीओ, प्राइस बैंड है इतना..
और बात करें बैंक निफ्टी की तो बैंक निफ़्टी से मार्केट सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पढ़ने की संभावना है। क्योंकि इसने हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकडाउन दिया है। इसके लिए 40930 पर तत्काल सपोर्ट है जबकि 47,900 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की। हालांकि, यह ऊपरी स्तरों पर टिकने में असमर्थ रहा और पूरे दिन नेगेटिव जोन में रहा। डेली चार्ट पर अगर नजर डालें तो पता चलता है कि निफ्टी ने पिछले कुछ हफ्तों से मोटे तौर पर 21,500 से 21,850 के दायरे में कारोबार किया है। अब निफ्टी के लिए 21,507 से 21,406 और 20-डे मूविंग एवरेज पर अगले सपोर्ट है। उम्मीद है कि निफ्टी इन स्पोर्ट्स स्तरों पर अपनी गिरावट पर ब्रेक लगाएगी और तेजी के अगले चरण के लिए फिर से कंसोलिडेट होगा।
आज बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली, यह अपनी बड़ी रेंज के निचले स्तर को छूने की प्रक्रिया में है। डेली मोमेंट इंडिकेटर संतुलन रेखा के करीब पहुंच रहा है जो इस बात का संकेत है कि आगे कलेक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन, इंडेक्स का ओवरऑल ट्रेंड मजबूत है। ऐसे में इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह होगी।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।