Vibrant Gujarat 2024: गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित Vibrant Gujarat Global Summit 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है। आगे आने वाले 25 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। भारत अपनी आजादी के जब 100 वर्ष बनाए , तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है और इसलिए यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृत काल है।
Vibrant Gujarat Global Summit 2024
इस अमृत काल में यह पहली वाइब्रेट गुजरात ग्लोबल सबमिट हो रही है। गुजरात में आयोजित Vibrant Gujarat Global Summit 2024 में दुनिया के 100 से अधिक देश शामिल हुए हैं। इसके साथ ही भारत के एक से बढ़कर एक बड़े कारोबारी ग्रुप और अरबपतियों ने इसमें हिस्सा लिया और निवेश करने का ऐलान किया। इस समिट को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के कोने कोने में आपके लिए अवसर मौजूद हैं, इसके साथ उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भरोसा जाते हुए कहा भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगा और यह ‘मोदी की गारंटी है।’
The @VibrantGujarat Global Summit has played a crucial role in drawing investments and propelling the state’s development. https://t.co/D8D2Y4pllX
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024
Pm Modi ने की UAE की तारीफ
वाइब्रेट ग्लोबल गुजरात समिट में संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने यूएई की तारीफ की उन्होंने कहा कि फूड पार्क पर भारतीय यूएई में करार हुआ है। इसके अलावा भी कई अरब डॉलर के नए निवेश समझौते पर भी सहमति बनी है। पीएम मोदी जी के मुताबिक, भारत और यूएई के बीच संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। और दोनों देशों ने जिस तरह अपने रिश्तों को नहीं ऊंचाई दी है, उसका बड़ा श्रेय शेख मोहम्मद बिन जायज को जाता है।
भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि जब तक भारत देश अपने आजादी के 100 साल मनाए, उससे पहले हमें भारत को विकसित भारत बनाना है। आने वाले ये 25 वर्ष अमृत काल है। बीते 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने आंकड़े बनाते हुए कहा कि 10 साल पहले इंडियन इकोनामी 11 नंबर पर थी, लेकिन अब 5 वें पायदान पर पहुंच गई है। दुनिया की रेटिंग एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भरोसा जताया है। और इसके जल्द दुनिया की तीसरी इकोनाॅमी बनाने का अनुमान जाहिर किया है। PM Modi ji ने कहा है कि ऐसा होकर रहेगा और यह ‘मोदी की गारंटी है।’
Read More
Pm Modi Tweet Ram Bhajan: ‘अयोध्या में जयकारा गूंजे…’ पीएम मोदी जी ने शेयर किया राम भजन
Maldives News: भारत ने हर बार दिया साथ, अगर अब ठुकराया तो बर्बाद हो जाएगा मालदीव
इन सेक्टर्स पर है भारत का फोकस
गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित Vibrant Gujarat Global Summit 2024 को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि भारत दुनिया में विश्व के लिए नई किरण बनकर उभरा है। हमारा फोकस फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर जैसे अहम सेक्टर्स पर है। वैश्विक परिस्थितियों कैसी भी हों , लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह है स्ट्रक्चरल रिफॉर्म पर हमारा फोकस है। जिसने भारत को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाया है। इसके साथ इन्वेस्टमेंट के लिए भी देश में लगातार नए अवसर बन रहे हैं।
पिछले 10 वर्षों में क्या-क्या बदला?
PM Modi Ji ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य और इंडियन इकोनाॅमी के तेज रफ्तार से आगे बढ़ने का जिक्र करते हुए अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में हुए बड़े बदलाव का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि हमने भारत के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया है और ग्लोबल सप्लाई चैन की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं ।
भारत का कैंपेक्स 5 गुना ज्यादा हो गया है। आज हम दुनिया में तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गए हैं। 10 साल पहले देश में स्टार्टअप्स 100 से बढ़कर 1.15 लाख तक पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगे कहा कि इस अवधि में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मिडिल क्लास की एवरेज इनकम में लगातार इजाफा हुआ है। इसके अलावा देश का नेशनल हाईवे नेटवर्क 10 साल में दोगुना और मेट्रो ट्रेन नेटवर्क तीन गुना बढ़ा है।
मोदी जी ने कहा- ‘आपका सपना, मेरा संकल्प’
बीते 10 वर्षों में ग्रोथ के डाटा को पेश करते हुए Pm Modi Ji ने कहा कि यह सभी आंकड़े भारत के भविष्य के लिए अच्छी संकेत दे रहे हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि विकास भारत की विकास यात्रा से जुड़िए। हमारे साथ चलिए भारत के कोने-कोने में निवेशकों के लिए नई संभावनाएं हैं। आप भारत में इन्वेस्टमेंट ही नहीं कर रहे हैं बल्कि यंग क्रिएटर और कंज्यूमर्स की नई जनरेशन को खड़ा कर रहे हैं। यह आपका बिजनेस में वह ग्रोथ लाकर दिखा सकती है जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होगी। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि ‘आपके सपने मोदी का संकल्प‘ है। जितने बड़े आपके सपने होंगे मेरा संकल्प भी उतना ही बड़ा होगा।
वाइब्रेंट गुजरात 2024 (Vibrant Gujarat 2024) कहां है?
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गांधीनगर, गुजरात में 10 जनवरी, 2024 को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) का उद्घाटन किया है।
वाइब्रेंट गुजरात 2024 क्या है?
वाइब्रेट गुजरात 2024 को ‘वाइब्रेट गुजरात के 20 सालों के सफलता के शिखर सम्मेलन’ के रूप में मनाया गया है। इस समिट में 100 से अधिक देशों के मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे कई बड़े-बड़े लोग शामिल हुए हैं।