Medi assist IPO: हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी मेडी असिस्ट का आईपीओ 15 जनवरी, 2024 को खुलेगा और 17 जनवरी, 2024 को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 397 रुपए से लेकर 418 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसके साथ ही आपको बताएंगे कि ग्रे मार्केट में जीएमपी (GMP) क्या चल रहा है ।
Medi assist IPO
इंश्योरेंस कंपनियों को ‘थर्ड पार्टी’ प्रशासन सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनी 1172.58 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। मेडी असिस्ट का आईपीओ 15 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी, 2024 को बंद होगा। एंकर निवेशक इस आईपीओ में 12 जनवरी, शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं।
मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड और लाॅट साइज
मेडी एसिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397 से 418 रुपए प्रति शेयर किया गया है। आईपीओ में फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू 79.40 गुना है और कैप प्राइस 83.60 गुना है। फ्लोर प्राइस पर पीई रेश्यो 36.66 गुना है और कैप प्राइस पर 38.7 गुना है। आईपीओ का लाॅट साइज 35 शेयरों का है।आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 14,630 का निवेश करना होगा।
Medi assist IPO GMP
investorgain के अनुसार मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ ग्रे मार्केट में शुक्रवार की शाम को 54 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा था। अगर इसका दाम प्राइस बैंड के अपर लेवल 418 रुपए पर तय होता है तो इसका 19.14% ज्यादा प्रीमियम मिल सकता है। इसका मतलब यह है कि 498 रुपए पर लिस्टिंग हो सकती है। इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2,80,28,168 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।
Read More
Stock Market: 15 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Ram Mandir Ayodhya: PM Modi ji ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,मोदी जी ने कहा कि …..
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 18 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ बीएसई पर सूचीबद्ध होगा। मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को एनएसई पर होगी।
मेडी असिस्ट आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 50% हिस्सा रिजर्व है। गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा आरक्षित है।
OFS के तहत कंपनी के प्रवर्तक- विक्रमजीत सिंह चटवाल, मेडिमेटर हेल्थ मैनेजमेंट और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी- शेयर बिक्री करेंगे। इसके अलावा निवेशक इन्वेस्टकाॅर्प प्राइवेट इक्विटी फंड भी शेयरों की पेशकश करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से OFS पर आधारित है। इसकी निवेशक इन्वेस्टकॉर्प ग्रुप को इस आईपीओ में लगभग 536.6 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा सकती है।
इन्वेस्टरकाॅर्प मेडी असिस्ट की सबसे बड़ी पब्लिक शेयरधारक या नॉन प्रमोटर है। ऑफर फॉर सेल में यह 62,75,706 इक्विटी शेयर बेचेगी। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹5 प्रति शेयर है।
कंपनी की प्रोफाइल
बेंगलुरु की मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों में मेडवेन्टेज टीपीए, रक्षा टीपीए और मेडी असिस्ट टीपीए के माध्यम से बीमा कंपनियों को ‘थर्ड पार्टी’ एडमिन इस्ट्रेशन सेवाएं प्रदान करती है। यह एक ऐसा संगठन है जो बीमा कंपनियों की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस क्लाइम्स को संभालता है और नेटवर्क प्रबंधन पॉलिसी प्रशासन तथा ग्राहक सेवा जैसी सेवाएं प्रदान करता है। इस कंपनी की प्रमुख ग्राहक बीमा कंपनियां है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।