Stock Market: इतिहास में पहली बार शनिवार को शेयर बाजार खुला था। शनिवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की लेकिन अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। तो आइए हम जानते हैं कि kl Market kaisa rahega।
Stock Market
डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को इतिहास में पहली बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग हुई थी। शनिवार को ट्रेडिंग पूरे दिन यानी कि 9:00 बजे से 3:30 तक हुई थी। शनिवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन अंत में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। तो ऐसे में निवेशकों के मन में प्रश्न है कि 23 january ko kesi rhegi market। 20 जनवरी, 2024, शनिवार को मार्केट खुलने के बाद सोमवार, 22 जनवरी को रामलल के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर शेयर बाजार बंद है। तो ऐसे में कल बाजार की चाल कैसी रहेगी।
शनिवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार स्तर में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के आसपास बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 प्रतिशत घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ है। शनिवार को कारोबारी स्तर में लगभग 1971 शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं 1700 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। और 37 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.4% की तेजी देखने को मिली है।
HUL, M&M, TCS, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स ,अदानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्स पर नजर डाली जाए तो बैंक मेटल और पावर इंडेक्स 0.5% से 1 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि एफएमसीजी,आईटी, फार्मा और रियल्टी 0.4% से 1 प्रतिशत नीचे बंद हुए हैं।
आज से खुल रहा है Konstelec Engineers का IPO, कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार
Qualitek Labs IPO: आज से खुल रहा है 19.14 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
Stock Market: 24 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
23 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य का गग्गर ने कहा है कि बाजार ने शनिवार के स्तर की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजाजियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और शनिवार का कारोबारी सत्र 50.7 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के लेवल पर बंद हुआ।
शनिवार को बैंकिंग इंडेक्स ने मजबूती के साथ प्रदर्शन किया। जबकि एफएमसीजी और टैक्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टायर शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली और रेलवे काउंटर में तेजी और बढ़ गई।
शनिवार को व्यापक बाजारों में सुस्ती देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉल कैप एक दायरे में रहे। हालांकि यह बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। लगता है कि निफ्टी 21,500 से 21,700 के दायरे में घूमता रहेगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स ने 45700 से 45600 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखा और डेली चार्ट पर हायर लो बनाकर मजबूती दिखाई। नई तेजी के लिए इंडेक्स को 46300 पर स्थित तत्काल रेजिस्टेंस को पार करना जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो शॉर्ट कवरिंग ट्रिगर हो सकती है जिसके चलते बैंक निफ्टी 46500 से 46,800 के स्तर तक जा सकता है। हालांकि 45,600 के अहम सपोर्ट के नीचे बंद होने पर गिरावट बढ़ सकती है और इंटेक्स 44000 की ओर फिसल सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी शनिवार को बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21,500 से 21,700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। इस रेंज के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा साफ होगी। निफ्टी के 21,500 से नीचे जाने पर 21,300 और उससे भी नीचे का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत अप ट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए निफ्टी को 21,700 के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट देखना होगा।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।