Stock Market: आज शेयर बाजार में शुरुआत में काफी मजबूती देखने को मिली। लेकिन अंत में मेन इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आज फिन निफ़्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। आइए अब हम जानते हैं कि kl Market kaisa rahega.
Stock Market
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई, परंतु अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। सोमवार, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन शेयर बाजार बंद था। लेकिन मंगलवार, 23 जनवरी को फिन निफ़्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega.
सेंसेक्स, निफ़्टी, बैंक निफ्टी और मिडकैप सभी में भारी बिकवाली रही है। सेंसेक्स 1053 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 70,371 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 333 अंक या 1.54% गिरकर 21249 पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। वहीं रियलिटी PSE और मेटल शेयर दबाव में बंद हुए। फार्मा को छोड़कर BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। एनर्जी, इंफ्रा, एफएमसीजी, ऑटो शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 3% की गिरावट आई है।
निफ्टी में आज इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि सिप्ला, सन फार्मा, भारतीय एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 70,371 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 333 अंक गिरकर 21,239 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1043 अंक गिरकर 45015 पर बंद हुआ है। जबकि मिड कैप 1493 अंक गिरकर 46,570 पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं निफ्टी के 50 में 40 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 8 पैसे कमजोर होकर 8315 के लेवल पर बंद हुआ है।
read more
Nova Agritech IPO: अभी बाकी है 2 दिन, आज खुला है ये आईपीओ, जानिए निवेश करें या नहीं?
Ram Mandir pran pratistha: 500 साल का इंतजार हुआ खत्म, आज अयोध्या में आ रहे हैं भगवान श्री राम
24 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने इस छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत आज मजबूती के साथ की। लेकिन शुरूआती कारोबार में ही मंदड़ियों ने मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में तेज बिकवाली शुरू कर दी। जिससे बाजार धराशाही हो गया। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया और निफ्टी 21200 के सपोर्ट के नीचे फिसल गया। अंत में यह 333 अंकों के गिरावट के साथ 21,238.80 पर बंद हुआ।
3.11% और 2.87% की गिरावट के साथ मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट ने फ्रंट लाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बड़ी बियरिश कैंडल बनाई है। लेकिन निचले टाइम फ्रेम से बाजार के वापसी के संकेत मिल रहे हैं।RSI में बुलिश डायवर्जेस के साथ निफ्टी ने एक एडवांस्ड हार्मोनिक बुलिश साइफर पैटर्न बनाया है। इस पैटर्न के मुताबिक, निफ्टी के लिए ऊपरी लक्ष्य 21,550 और 21,770 पर दिखाई दे रहा है, जबकि 20,950 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में बिकवाली पिछले कुछ स्तरों में FII द्वारा की गई भारी बिकवाली के कारण हुई है। आज की बिकवाली की वजह अब तक आए मिले झूले तिमाही नतीजे और महंगे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंता हो सकती है। ऐसे संकेत है कि अमेरिका में दरों में कटौती जल्द नहीं हो सकती है । वहां महंगाई अनियंत्रित है। ऐसे में निवेशक मौजूदा वैल्यूएशन से चिंतित है। हालांकि 2024 के लिए भारत के विकास संभावनाएं सकारात्मक दिखाई दे रही है।
SAS ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेया जैन का कहना है कि तकनीकी नजरिया से निफ्टी बिकवाली के दबाव में है और यह ट्रेंड आगामी स्तरों में बना रह सकता है। अगर निफ्टी को फिर से तेजी पकड़ी है तो इसको 21,500 से 21,450 के सपोर्ट जॉन को पार करके मजबूती दिखानी होगी। 21,850 के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। बजट के दिन तक बाजार के एक सीमित ट्रेडिंग रेंज में घूमने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रेडर्स को सख्ती से स्टॉपलॉस लगाकर ही ट्रेड करने की सलाह होगी।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
read more