Stock Market: शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिला। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते सुबह कमजोर शुरुआत हुई। फिर बैंकिंग, फार्मा मेटल और FMCG सेक्टर में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी। अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega, आइए जानते हैं।
Stock Market
मंगलवार की गिरावट के बाद, बाजार ने आज राहत की सांस ली आज बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, तो अब निवेशकों के मन में प्रश्न है कि kl share Market kaisa rahega. 24 जनवरी के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,450 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक का 0.98% की तेजी के साथ 71,060.31 पर और निफ्टी 215.20 अंक या 1.01% की बढ़त के साथ 21,454 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2373 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं 1288 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 81 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 प्रतिशत ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि icici back, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
25 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में एक पियर्सिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है, जो तेजी का संकेत देता है। इसके साथ ही निफ्टी 50 ने हिंडन बुलिश डाइवर्जेस के साथ मिलकर एक बुलिश साइफर पैटर्न बनाया है और ट्रेंड बदलने का संकेत दिया है। अब निफ्टी के लिए 21,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। उसके बाद 21,700 पर अगले रेजिस्टेंस है। जबकि 21,200 के स्तर पर इसके लिए सपोर्ट दिखाई दे रही है।
रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंगलवार की तेज गिरावट के बाद बाजार ने आज राहत की सांस ली और वोलैटिलिटी के बीच लगभग एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। बाजार की शुरुआत में माहौल थोड़ा खराब था। हालांकि चुनिंदा दिग्गज शेयरों में आए उछाल ने न केवल गिरावट पर अंकुश लगाया, बल्कि निफ्टी को भी हरे निशान में बंद होने में मदद की है। बैंकिंग इंडेक्स में आज बुधवार को अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज को टेस्ट किया, इसलिए हम कुछ कंसोलिडेशन से इनकार नहीं कर सकते। निफ्टी में दूसरे अहम सेक्टर में भी बड़ी रिकवरी की संभावना मुश्किल दिख रही है। ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉक विशेष ट्रेडिंग नजरिया जारी रखना चाहिए और दोनों तरफ पोजीशन बनाए रखनी चाहिए।
read more
Mavji Maharaj: 237 साल पहले मावजी महाराज ने की नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी , जो आज भी सच साबित हो रही है
कमाई करने का अच्छा मौका, आज खुल गया है Brisk Technovision IPO, जानिए पूरी डिटेल्स
Nova Agritech IPO: अभी बाकी है 2 दिन, आज खुला है ये आईपीओ, जानिए निवेश करें या नहीं?
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई
Disclaimer
Bharat Times पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।