Stock Market: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला। आरबीआई पॉलिसी का भी असर दिखा। आज भारतीय शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि 9 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
अगर आप भी शेयर बाजार में रोजाना ट्रेडिंग करते हैं तो आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर आया होगा कि Kl Share Market kaisa rahega. तो आइए हम जान लेते हैं कि 9 February ko Market kaisa rahega.
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव न करने के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 8 फरवरी को निफ्टी 21,750 के नीचे गिरकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 723.57 अंक या 1.00% गिरकर 71,428.43 पर और निफ्टी 212.50 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,718 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1341 शेयरों में बढ़ोतरी हुई। 1908 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपार्ट नोट पर और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4% नीचे बंद हुआ है।
आज निफ्टी में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया टाॅप लूजर रहे हैं। जबकि भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्स की बात की जाए तो ऑटो, बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी में 0.6 से 2% तक की गिरावट आई है। जबकि तेल और गैस, पावर, आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.3 से 2% ऊपर बंद हुए हैं।
Rudra Gas Enterprises IPO: आ गया है गैस कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 63 रुपए प्रति शेयर
9 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (9 February ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि एक बार फिर 22,000 के लेवल ने बियरिश के लिए अच्छा काम किया क्योंकि एमपीसी के यथास्थित बरकरा रखने के फैसले के चलते निजी बैंकिंग और एफएमसीजी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी में भी तेज करेक्शन हुआ।
डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लाॅन्ग बियरिश कैंडल बनाई है। लेकिन यह 21,700 के स्तर के साथ-साथ 21DM के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब रहा है। यह अब निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट बना है। जबकि ऊपर की ओर 21,900 तक का रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। अगर यह सपोर्ट टूटती है तो करेक्शन 21,500 तक बढ़ सकता है। वहीं, फिर से किसी नए अपट्रेंड को शुरू करने के लिए निफ़्टी को एक 22,100 के ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि प्राइवेट बैंकों और आईटीसी जैसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों में ताजा गिरावट ने निफ्टी को फिर से शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज यानी 20 डीईएमए के अहम सपोर्ट की तरफ लाकर खड़ा कर दिया है। अगर निफ्टी 21,600 के नीचे जाता है तो तेजड़िये है फिर से बैक फुट पर चले जाएंगे। ऐसे में निवेशकों को बाजार की दिशा साफ होने का इंतजार करने की सलाह होगी।
आज से खुल गया है Polysil Irrigation systems IPO, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि डेली चार्ट देखने से पता चलता है कि निफ्टी में 22,000 से 22,050 के रेजिस्टेंस जॉन से तेज गिरावट आई है। कई कोशिशों के बावजूद भी निफ्टी इस रेजिस्टेंस को पार करने में कामयाब नहीं हुआ। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 20-डे मूविंग एवरेज पर सपाॅट दिखाई दे रही है। ओवरली मोमेंट इंडिकेटर ने एक नेगेटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है। जबकि डेली इंडिकेटर अभी भी खरीद मोड में है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आगे नकारात्मक रुझान के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। इस कंसोलिडेशन में निफ्टी नीचे की तरफ 21,500 से 21,435 तक जा सकता है।
बैंक निफ्टी में भी आज भारी गिरावट देखने को मिली और यह आज गहरे लाल निशान में बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट की उम्मीद है कि बैंक निफ्टी की कमजोरी बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ़्टी चार्ज 44,430 से 44,000 तक गिर सकता है। ऊपर की ओर 45,500 से 45,600 के जोन में तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Sir humne Rs .99 paid kr diya hai but abhi tak koi class nhi hui . Kindly intimate regarding begin class through whatsapp group or telephonically please.
sir humne koi bhi paid class nehi rekhi hi ji
After I initially commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added-
checkbox and now whenever a comment is added I receive 4 emails with the same comment.
Is there an easy method you can remove me from that service?
Thanks!