Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद टूटे फिर चढ़कर बंद हुए। कुल मिलाकर आज बाजार हरे निशान में बंद हुआ। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 12 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
अगर आप भी शेयर बाजार में रोजाना ट्रेडिंग करते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि Kl Share Market kaisa rahega. या 12 February ko Market kaisa rahega.
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। बीएसई, मेटल और एनर्जी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। आईटी, इंफ्रा, ऑटो, शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 167.06 अंक या 0.23% चढ़कर 71,595.50 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी आज 622.55 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 64.55 अंक या 0.30% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि मिड कैप 439 अंक गिरकर 48,889 पर बंद हुआ है।
read more
ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ गया है Entero Healthcare Solutions IPO, जाने पूरी डिटेल्स
आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी का 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के बारे में से 11 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपए आज 8 पैसे कमजोर होकर 83.04 पर बंद हुआ है।
12 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (12 February ko Market kaisa rahega)
वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर ने कहा है कि भारतीय आगे भारतीय बाजार ग्लोबल इंडेक्सन के नक्शेकदम पर चलेंगे। क्योंकि बाजार के लिए कोई तत्काल ट्रिगर नहीं है। ताज महंगाई के आंकड़े आने और कॉरपोरेट्स द्वारा अपनी चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद अप्रैल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस प्रक्रिया में बाजार मुनाफावसूली के कई दौर से गुजरेगा। निवेशक समय-समय पर मुनाफावसूली करेंगे। खासकर मिडकैप और स्मॉल कैप में ज्यादा उठापटक देखने को मिलेगी। वित्तीय वर्ष के अंत में होने का मतलब यह भी है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव भी करेंगे।
दूसरे ओर, नियोट्रेडर के को-फाउंडर राजा वेंकटरमन ने निवेशकों को इंडेक्स से दूर रहने और सेक्टर विशेष में अवसरों पर नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “निवेशकों को यह जांचना चाहिए की तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद उनके स्टॉक या मौजूदा होल्डिंग चल रही है या नहीं”
चार्ट के आधार पर वेंकटरमन ने कहा है कि निफ्टी के लिए 21,750 पर तत्काल सपोर्ट है। क्योंकि यह अगले हफ्ते की एक्सपायरी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पीएसयू बैंकों के प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए। क्योंकि यह निफ्टी को आगे बढ़ा सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है की निफ्टी की शुरुआत सपाट रही और कारोबार स्तर के दौरान यह साइडवेज रहा। इसे लगातार दूसरे दिन 20DMA पर सपोर्ट मिला। यदि यह निर्णायक रूप से 21,690 के नीचे चला जाता है तो कमजोरी आ सकती है। 21,690 से नीचे की गिरावट निफ्टी के 21,500 की ओर ले जा सकती है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 21,800 के ऊपर जाता है तो हमें शॉर्ट टर्म में रिकवरी देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Over the last week I found this incredible site, they provide top notch content for readers. The site owner has a talent for informing visitors. I’m excited and hope they maintain their superb skills.
THANK YOU SIR