Paytm Payment Crisis: पेटीएम को 1 ही दिन में लगे तीन झटके, कंपनी में चीन के FDI की जांच कर रही है सरकार -

Paytm Payment Crisis: पेटीएम को 1 ही दिन में लगे तीन झटके, कंपनी में चीन के FDI की जांच कर रही है सरकार

Paytm Payment Crisis: सरकार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में चीन से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की जांच कर रही है। कंपनी में चीनी फर्म एंट ग्रुप कंपनी का निवेश है। फिनटेक फर्म पेटीएम पर आरबीआई का एक्शन और गिरते शेयरों के बीच संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय बैंक के आदेश के अनुसार 29 फरवरी, 2024 से इस प्लेटफाॅर्म की बैंकिंग सेवाएं बंद हो जाएगी।

Paytm Payment Crisis

पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद से पेटीएम की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अब एक ही दिन में Paytm को तीन जोरदार झटके लगे हैं। EPFO ने पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रेडिट करने और क्लेम सेटलमेंट करने पर रोक लगा दी है। वहीं शुक्रवार को Paytm के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। जबकि वीरवार को पेटीएम के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल जी ने इस्तीफा दे दिया था।

EPFO ने लगाई रोक

भारतीय रिजर्व बैंक के रोक लगाने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि वह पेटीएम पेमेंट बैंक खातों में ग्राहकों के EPFO खातों की जमा और क्रेडिट लेनदेन को भी बंद कर देगा। EPFO ने 8 फरवरी, 2024 को एक परिपत्र में अपने फील्ड कार्यालय से 23 फरवरी, 2024 से Paytm Payment Bank लिमिटेड में बैंक खाते से जुड़े दावों को स्वीकार नहीं करने को कहा है। पिछले साल ईपीएफओ ने अपने बैंकिंग अनुभव को Paytm Payment Bank और एयरटेल पेमेंट बैंक खातों में EPF भुगतान करने की अनुमति देने का निर्देश दिया था।

Paytm Payment Bank News in Hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में चीन से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की जांच कर रही है। PPSL ने नवंबर 2020 में पेमेंट एग्रीकल्चर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। आरबीआई ने हालांकि नवंबर 2022 में PPSL के आवेदन को खारिज कर दिया और कंपनी को इसे फिर से जमा करने के लिए कहा, ताकि FDI नियमों के तहत प्रेस नोट 3 का अनूपालन किया जा सके।

read more

WTI Cabs IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है ये आईपीओ, जानिए GMP, प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स
Stock Market: 12 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (12 February ko Market kaisa rahega)

Paytm Payment Bank में चीनी फर्म एंट ग्रुप का निवेश

One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) में चीनी फर्म एंड ग्रुप कंपनी का निवेश किया हुआ है। इसके बाद कंपनी ने एफडीआई दिशा निर्देशों के तहत निर्धारित प्रेस नोट 3 का अनुपालन करने के लिए OCL से कंपनी में पिछले निवेश के लिए भारत सरकार के साथ 14 दिसंबर, 2022 को आवश्यक आवेदन दायर किया। सूत्रों के अनुसार एक अंतर मंत्रालयी समिति PPSL में चीन से निवेश की जांच कर रही है और उचित विचार और व्यापार जांच के बाद FDI मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।

प्रेस नोट 3 क्या है?

प्रेस नोट 3 के तहत सरकार ने भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से किसी भी क्षेत्र में विदेशी निवेश से पहले उसकी मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया था। इस कदम का मकसद कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू कंपनियों के अवसरवादी अधिग्रहण को रोकना था।

Paytm के दो डायरेक्टर्स ने दिया इस्तीफा

आपको बता दे की विजय शेखर शर्मा पेमेंट बैंक के 51% हिस्सेदारी के मालिक हैं। जबकि बाकी one97 कम्युनिकेशंस के पास है। इसी बीच पेटीएम फाउंडर के इस्तीफा देने के प्लान और फिर उसे ड्राप करने के बाद से अब तक कंपनी में कम से कम दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है। एक और जहां बैंक ऑफ अमेरिका और प्राइस वाटर हाउस ग्रुप (PWC) के पूर्व कार्यकारी शिंजनी कुमार ने दिसंबर में इस्तीफा दिया था। वहीं दूसरी और हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक निदेशक मंजू अग्रवाल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

2 सालों से नियामकीय के दबाव में है पेटीएम

Paytm पिछले दो सालों में अपने लोकप्रिय पेमेंट ऐप और बैंकिंग यूनिट के बीच लेनदेन के बारे में नियामक की ओर से कई चेतावनी प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  ने पेटीएम के बैंकिंग परिचालन के अधिकांश व्यवसाय को निलंबित कर दिया है। इसके तहत 29 फरवरी, 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक ना तो नए ग्राहक जोड़ सकेगा और ना ही इसके जरिए कोई डिपॉजिट स्वीकार कर सकेगा।

RBI के एक्शन के बाद शेयरों में आई जोरदार गिरावट

RBI द्वारा फिनटेक फर्म के बैंकिंग यूनिट Paytm Payment bank के सर्विसेज पर रोक लगाने के आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था। रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक बनाने से रोका है, साथ ही बैंक खाते या Fastag में किसी भी डिपॉजिट पर रोक लगाई है। इसके बाद से पेटीएम के शेयरों की कीमत जनवरी के शिखर से 40% से ज्यादा कम हो गई है।

शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.09% की गिरावट के साथ 419.85 पर बंद हुआ। दिन में शेयर 8.67% की गिरावट के साथ 408.30 रुपए पर पहुंच गया था। NSE पर कंपनी का शेयर 6.15% की गिरावट के साथ 419.15 रुपए पर बंद हुआ था। One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में लगातार 2 दिन में 15% से अधिक की गिरावट आई है।

read more

ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ गया है Entero Healthcare Solutions IPO, जाने पूरी डिटेल्स
Ram Lalla Murti: गभगृह में जाते ही बदल गई रामलला की मूर्ति, अरुण योगीराज ने बताया! क्या है सच?

1 thought on “Paytm Payment Crisis: पेटीएम को 1 ही दिन में लगे तीन झटके, कंपनी में चीन के FDI की जांच कर रही है सरकार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top