Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त वोलैटिलिटी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली हावी रही। करोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी कि आज शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 15 February ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज बाजार में शुरुआती के घंटे में गिरावट देखने को मिली, मगर बाजार बंद होने से पहले आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी आई और बाजार हरे निशान में बंद हुआ। तो ऐसे में निवेशक सोच रहे हैं कि kl share Market kaisa rahega.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 267.64 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,822.83 पर बंद हुआ वहीं निफ़्टी 96.80 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,840.05 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 406 अंक चढ़कर 45,908 पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा PSE, PSU बैंक और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली। मेटल, ऑटो और इंफ्रा इंडेक्स भी आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं आईटी और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर में खरीददारी रही। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी आई। मिड कैप 496 की बढ़त के साथ 48,332 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज बीपीसीएल, LIC, SBI, वेदांता, ओएनजीसी, कोल इंडिया, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाटा पावर, मारुति सुजुकी, अडानी गैस एनर्जी, IRCTC, NTPC और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा, सिप्ला, जोमैटो, श्री सीमेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अडानी एनर्जी साल्ट, एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और हिंडाल्को निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रहीं। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखने को मिली। रुपए 3 पैसे कमजोर होकर 83.03 के लेवल पर बंद हुआ
read more
Interiors and More IPO: निवेशक हो जाइए तैयार, आ गया है 42 करोड़ रुपए का आईपीओ
internet Ban Rajasthan: राजस्थान में किसान आंदोलन के चलते इतने दिन बंद रहेगा इंटरनेट
15 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (15 February ko Market kaisa rahega)
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है की कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने जबरदस्त मजबूती दिखाई। और करीब आधा प्रतिशत की बढ़त हासिल की। आज के खींचतान मिले-जुले संकेत के बीच कंसोलिडेशन का संकेत है। यह निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है। आगे किसी रिबाउंड की स्थिति में 22000 से 22,150 का जोन निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस के रूप में काम करना जारी रखेगा। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह चुनिंदा क्वालिटी शेयर पर ही दांव लगाएं। बहुत एग्रेसिव होकर दांव न लगाएं।
शेरखान के जतिन गाड़ियां ने कहा है कि निफ्टी गहरे लाल निशान में खुला हालांकि इंडेक्स को सपोर्ट देने के लिए बुल्स से आगे आए और निफ्टी को 97 अंक की बढ़त के साथ बंद होने में मदद की। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 21,550 से 21,530 के सपोर्ट को बरकरार रखा। आज पूरे दिन मार्केट में खरीदारी देखने को मिली। ओवरली चार्ट पर निफ्टी फॉलिंग चैनल के ऊपर बंद हुआ। इसकी वजह से बाजार में पॉजिटिव निशान के साथ-साथ कंसोलिडेशन भी देखने को मिल सकता है। ऊपर की ओर निफ़्टी के लिए 22,000 22,020 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। वहीं 21,650 से 21,770 के जोन में सपोर्ट है।
Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा
बैंक निफ्टी में एक बार फिर 200 डे मूविंग एवरेज को कायम रखा जब तक यह उससे नीचे नहीं जाता तब तक हम 40,500 से 40,900 तक की तेजी जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी आज काफी ज्यादा वोलेटाइल रहा और कमजोर शुरुआत के बाद पूरे दिन तेजी रही। हालांकि निफ्टी जब तक 21,850 से नीचे रहता है इसमें नेगेटिव ट्रेंड कायम रहेगा। निफ्टी के 21,850 से ऊपर जाने पर बाजार में एक मजबूत रैली देखने को मिलेगी। 21,850 के पास जाने पर निफ्टी 22,200 की ओर बढ़ सकता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 21,700 पर सपोर्ट है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।