Stock Market live trading session: अब छुट्टी वाले दिन (saturday stock market open hindi) भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। यानी कि शनिवार 2 मार्च, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया है।
saturday stock market open hindi
शनिवार, 2 मार्च, 2024 को शेयर बाजार खुला रहेगा। जी हां, अपने सही सुना शनिवार को भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। इसमें इंट्राडे में कामकाज को डिजास्टर रिकवरिंग साइट पर ले जाया जाएगा। यह ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में होगा। किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में ट्रेडिंग को मजबूत करने के लिए यह सेशन आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भी इतिहास में पहली बार मार्केट शनिवार, 20 जनवरी को खुला था और बीएसई और एनएसई पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग हुई थी जो कि पूरे दिन चली थी।
NSE ने जारी किया सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 फरवरी को अपने सर्कुलर में कहा, ‘मेंबर्स को यह सूचित किया जाता है कि एक्सचेंज 2 मार्च, शनिवार को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। शनिवार, 2 मार्च को कैश और F&O दोनों सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंज की तरफ से यह BCP यानी बिजनेस कंटीन्यूटी प्लान फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है।
क्या होगी टाइमिंग?
शनिवार को ट्रेडिंग दो चरणों में होगी। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा। जो की सुबह 10:00 बजे खत्म होगा। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। वहीं दूसरा सेशन 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।
सभी तरह के सिक्योरिटीज के लिए प्राइस बैंड यानी अपर सर्किट 5% और लोअर सर्किट 2% वाले सिक्योरिटीज में यह लिमिट मेंटेन रहेगी। शनिवार, 2 मार्च को सेटलमेंट हॉलीडे होने के कारण इक्विटी बाजार में 1 मार्च को की गई खरीदारी का सेटलमेंट सोमवार, 4 मार्च को किया जाएगा।
शेयर बाजार शनिवार को खुलेगा?
जी हां, शनिवार, 2 मार्च को शेयर बाजार खुला रहेगा। वैसे तो शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, परंतु 2 मार्च दिन शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शेयर बाजार में लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा।
क्या में शनिवार रविवार को स्टॉक बेच सकता हूं?
वैसे तो शनिवार रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। परंतु 2 मार्च दिन शनिवार को आप स्टॉक बेच सकते हैं और रविवार को छुट्टी रहेगी। सोमवार को आप फिर से ट्रेडिंग कर पाएंगे।
I read this paragraph completely concerning the difference of most up-to-date and preceding technologies, it’s remarkable article.
I am sure this post has touched all the internet people, its really really pleasant article on building up new
webpage.