Free Main IPL Match Kahan Dekhen: फ्री में आईपीएल मैच मोबाइल पर कैसे देखें? -

Free Main IPL Match Kahan Dekhen: फ्री में आईपीएल मैच मोबाइल पर कैसे देखें?

Free Main IPL Match Kahan Dekhen: इस बार हम फ्री में IPL Match देख सकते हैं इसमें हमे कोई भी पैसा नहीं देना है. अगर आपको भी ऑनलाइन आईपीएल देखना है तो JIO ने 5 साल तक आईपीएल दिखाने के 23700 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। प्रत्येक मैच का खर्चा निकालो तो 58 करोड़ रुपए लगाए हैं।

अगर हमे आईपीएल देखना होता है तो हम लोग क्या करते हैं हमे दो चीजों की जरूरत होती थी पहला होता था इंटरनेट कनेक्शन क्योंकि हम किसी भी ऑपरेटर किसी भी वाईफाई से ले सकते थे, उसके बाद होता था ऐप सब्सक्रिप्शन तभी हम हॉटस्टार पर मैच देख सकते थे। 

Tata IPL 2024 आईपीएल मैच में पहली बार ऐसा होगा कि कोई भी टाटा आईपीएल 2024 के सभी मैच बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। आईपीएल के सभी मैच अगले 5 सालों तक के लिए जिओ कंपनी ने अपनी ऐप जिओ सिनेमा पर सबके लिए फ्री कर दिया है।

हॉटस्टार पर मंथली प्लान लेना पड़ता था अगर हमारे पास नेट कनेक्शन है लेकिन प्लान नहीं है तब भी हम उसको नहीं देख पाते थे हॉटस्टार ऐप है वह इंटरनेट डिपेंड इंटरनेट प्रोवाइड करती है तो इस बार जिओ ने दिमाग लगाया कि अगर किसी को अभी तक हॉटस्टार पर देखना पड़ता था और अगर जिओ की सिम थी तो रिचार्ज तो वह कर ही रहा था लेकिन इस बार अगर वह फ्री में दे देगा तो हो सकता है जो यह सोचते थे कि मैं रिचार्ज कर लूंगा लेकिन उसके बाद मुझे ऐप का पैसा फिर से देना पड़ेगा । तो यहां पर ऐप का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा

जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाएं और jiocinemaapp  को डाउनलोड करें। 

Free Main IPL Match Kahan Dekhen

जियो ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला उसने बोला भाई इंटरनेट में हम दिखाएंगे तो फ्री लेकिन रिचार्ज तो अभी भी आपको करना ही है। रिचार्ज बढ़ा सकता है क्योंकि वह फ्री में दिखा रहा है देखना है तो फ्री में दिखेगा लेकिन बेटा रिचार्ज करके डायरेक्टली जिओ को फायदा तो हो ही रहा है। इनडायरेक्ट बाकी ऑपरेटर को भी फायदा हो रहा है कि आप जियो सिनेमा के अंदर वह लोग भी साइन अप करेंगे जो जिओ के यूजर नहीं है यानी कि जिओ सिनेमा या जिओ बोले तो वह इन लोगों का भी डेटाबेस इंक्रीज करेगा

Free Main IPL Match Kahan Dekhen

बहुत से लोग इस बात को सर्च करते हैं फ्री में आईपीएल मैच कहां देखें इसमें हमने बताया कि jiocinema  ऐप पर आप फ्री में आईपीएल के सभी मैच अगले 5 सालों तक देख सकते हैं।

जो जिओ यूजर नहीं है यानी जिनके पास एयरटेल बीएसएनल वोडाफोन या और कोई नेटवर्क की सिम है तो वह सोचते हैं कि फ्री में आईपीएल मैच कहां देखे तो उनके लिए भी जिओ ने शानदार ऑफर दिया है। किसी भी नेटवर्क को यूज करने वाला यूजर जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड करके लॉगिन करके उस पर आईपीएल के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं। जाने मैच देखने के लिए    IPL ticket kese book kare.

जिओ फ्री में मैच क्यों दिखा रहा है

आईपीएल के मैच jiocinema पर फ्री में दिखाकर जिओ कंपनी दूसरे नेटवर्क के यूजर्स को अपने फेवर में कर सकती है। दूसरे नेटवर्क यूजर जब जिओ सिनेमा पर फ्री में मैच देखेंगे तो सभी की जुबान पर जिओ का नाम होगा और उन्हें ऑफर दिया जा सकता है। फ्री डाटा रिचार्ज का या सिम पोर्ट करने का, अपना ब्रांड और हाई लेवल पर लाने का टारगेट रखा है जिओ कंपनी ने।

आपको याद होगा जब से जिओ नेटवर्क आया है शुरू में उन्होंने एक लंबे समय के लिए फ्री डाटा और फ्री कॉलिंग दी थी जिओ को टॉप लेवल पर लाने के लिए इसी तरह की प्लानिंग जिओ की हो सकती है।

जिओ सिनेमा एप पर मैच के दौरान बहुत से ऐड चलेंगे जिससे जिओ सिनेमा को कमाई होगी और एक तरह से जियो का यह फ्री ट्रायल भी है। अगर इसमें किसी तरह की प्रॉब्लम आती है तो वह आगे से सुधार सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top